नये सिरे से बनेगा माड़ीपुर व संजय सिनेमा रोड ओवरब्रिज

maripur over bridge muzfafarpur

रेललाइन दोहरीकरण प्रोजेक्ट के तहत पूर्व मध्य रेलवे ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया

साल के मध्य से वर्तमान माड़ीपुर ओवरब्रिज तोड़कर नये सिर से बनाया जाएगा।

मुजफ्फरपुर-सुगौली रेललाइन दोहरीकरण प्रोजेक्ट के तहत जंक्शन से सटे माड़ीपुर व संजय सिनेमा रोड ओवरब्रिज का नये सिरे से निर्माण होगा। वर्तमान में दोनों पुल से नई लाइन गुजारने के लिए जगह नहीं बच रही है। इसलिए पूमरे के निर्माण विभाग ने दोनों जगह पर नये सिरे से रोड ओवरब्रिज निर्माण के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) ने दोनों ओवरब्रिज निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की है। मुजफ्फरपुर जंक्शन से सटे माडीपुर में नये सिरे से ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए 36 करोड़ 95 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं, संजय सिनेमा रोड स्थित रोड ओवरब्रिज के निर्माण पर 40 करोड़ 21 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। 15 मार्च तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। साल के मध्य से दोनों ओवरब्रिज को तोड़कर नये सिरे से पुल बनाए जाएंगे। इस संबंध में निर्माण विभाग के इंजीनियर ने बताया कि मुजफ्फरपुर जंक्शन के यार्ड का विस्तार माड़ीपुर की ओर होना है। इसके तहत नई लाइन बनाई जाएगी। दोनों ओवरब्रिज वर्तमान ओवरब्रिज से दो मीटर अतिरिक्त चौड़ी होगी। इससे दोनों ओवरब्रिज पर ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सकता है।

आठ ओवरब्रिज के लिए मिले महज एक लाख

मुजफ्फरपुर। केंद्रीय बजट में मुजफ्फरपुर व आसपास के इलाकों से जुड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर एक भी नये रोड ओवरब्रिज की मंजूरी नहीं मिल सकी है। वहीं, पूर्व में स्वीकृत रोड ओवरब्रिज को मामूली राशि आवंटित कर निर्माण कार्य को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। इससे अब रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम के जंजाल से फिलहाल मुक्ति नहीं मिल सकेगी। मुजफ्फरपुर व आसपास के इलाकों में पूर्व से स्वीकृत आठ रोड ओवरब्रिज को इस बार महज एक-एक लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। मामूली राशि मिलने से ओवरब्रिज निर्माण में देर तय है।

वाल्मीकिनगर रेललाइन प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 2402 करोड़

मुजफ्फरपुर-वाल्मीकिनगर रेललाइन दोहरीकरण प्रोजेक्ट पर रेलवे की ओर से 2402 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह प्रोजेक्ट दो भागों में बांटा गया है। पहले भाग में वाल्मीकिनगर-सुगौली को शामिल किया गया है। इस भाग में कुल 110 किलोमीटर नई रेललाइन का निर्माण होना है। दूसरे भाग में मुजफ्फरपुर-सुगौली के बीच 101 किलोमीटर नई रेललाइन का निर्माण होना है।

विभाग के इंजीनियरों ने बताया कि वर्तमान में संजय सिनेमा ओवरब्रिज के नीचे से दो रेललाइन गुजर रही है। एक सीतामढ़ी व दूसरा नरकटियागंज रेलखंड है। नरकटियागंज रेलखंड के लिए एक अतिरिक्त लाइन निर्माण कराया जा रहा है। इस अतिरिक्त लाइन के लिए ओवरब्रिज को तोड़कर नये सिरे से निर्माण कराया जाएगा। ओवरब्रिज निर्माण को लेकर रेलवे व सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है।

Leave a Reply