मुजफ्फरपुर में शराब माफिया चुन्नू ठाकुर के सिंडिकेट के दो शातिर गिरफ्तार, मुख्य सरगना फरार

22_10_2022-liquor_mafia_

22_10_2022-liquor_mafia_

Muzaffarpur news 1857 लीटर शराब व एक कार जब्त रवि व अमित संभालता था उत्तर बिहार में चुन्नू के शराब का सिंडिकेट। दोनों के विरुद्ध अपहरण हत्या आर्म्स व शराब के धंधे के एक दर्जन मामले दर्ज अंधेरे का लाभ उठाकर चुन्नू फरार।

 शराब माफिया चुन्नू ठाकुर के सिंडिकेट से जुड़े रवि मास्टर व अमित चौधरी को कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर गांव के निकट एक लीची के बगीचा से पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है। वहां से एक कार व ट्रक लारी जब्त की गई है। इस ट्रक लारी पर लदी 1857 लीटर शराब जब्त की गई है। शराब की यह खेप हरियाणा से मंगाई गई थी। कार में सवार चुन्नू ठाकुर, रवि मास्टर व अमित इस ट्रकलारी को स्काट कर रहा था।

मद्य निषेध विभाग पटना से मिले इनपुट के आधार पर गठित विशेष पुलिस टीम ने पीछा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अंधेरे का लाभ उठाकर सिंडिकेट का सरगना चुन्नू ठाकुर फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध जिले के विभिन्न थाना में एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें हत्या, शराब का धंधा व आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। यह जानकारी पुलिस उपाधीक्षक (पश्चिमी) अभिषेक आनंद ने शनिवार की शाम अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि शराब की यह खेप कहां और किसके माध्यम से खपाई जाने वाली थी।

शराब की बड़ी डिलिंग की पुलिस को मिल गई थी सूचना

कुढ़नी थाना क्षेत्र के तुर्की निवासी शराब माफिया रवि मास्टर व वैशाली जिला के पातेपुर थाना के हरलोचनपुर सुक्की गांव का अमित कुमार उत्तर बिहार में चुन्नू ठाकुर के शराब के धंधे को संभालता था। दोनों के विरुद्ध, अपहरण हत्या व शराब के धंधे के एक दर्जन मामले दर्ज हैं। इसमें सरैया थाना में तीन, तुर्की ओपी में एक, मनियारी थाना में दो, मुशहरी में एक व बेला थाना में एक मामला शामिल है। नौ माह पहले चुन्नू ठाकुर व रवि मास्टर की ओर से बेला थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट के एक फ्लैट में शराब की बड़ी डिलिंग किए जाने व दूसरे राज्य के शराब के धंधेबाजों के शामिल की सूचना पुलिस को मिली थी। इस सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में वहां छापेमारी की गई। पुलिस ने वहां से अमित व दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया था। यहां से दो देसी पिस्टल, तीन कारतूस, दो लक्जरी कार व चार रजिस्टर जब्त की गई। इस रजिस्टर में शराब के धंधे के करोड़ो का हिसाब-किताब लिखा था।

Leave a Reply