स्कूली बच्चे देंगे बिजनेस आइडिया, आईआईटी संग करेंगे काम

jee-advanced-toppers-

jee-advanced-toppers-

सीबीएसई स्कूल के बच्चे बिजनेस आइडिया देंगे। यही नहीं, अपने आइडिया पर वे आईआईटी के साथ काम भी करेंगे। सीबीएसई की ओर से उद्यमिता को बढ़ावा देने की यह पहल की गई है। छठी से 12वीं कक्षा तक के बच्चे इसमें शामिल हो सकेंगे। चुने हुए आइडिया पर आईआईटी के साथ काम किया जाएगा। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को 27 अक्टूबर तक छात्रों का रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया है।

अपने बिजनेस आइडिया के दम पर ये बच्चे स्टार्टअप के मालिक बन सकते हैं। सीबीएसई ने निर्देश दिया है कि छह से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए यह एक बिजनेस प्लान प्रतियोगिता है। इसमें ये बच्चे अपने आइडिया के साथ भाग ले सकते हैं। अनोखे आइडिया पर बिजनेस एक्सपर्ट्स की ओर से मदद मिलेगी।

तीन कैटोगरी में होगी प्रतियोगिता :

सीबीएसई संगठन सहोदय के सचिव सतीश कुमार झा ने बताया कि छात्र इसमें अकेले या टीम में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। टीम में छात्रों की अधिकतम संख्या तीन होनी चाहिए। टीम के सदस्य अलग-अलग कक्षा के भी हो सकते हैं। तीन अलग कैटेगरी में प्रतियोगिता होगी। कक्षा 6-8 तक के छात्रों के लिए अलग, 9-10वीं और 11-12वीं के लिए अलग प्रतियोगिता है। यह प्रतियोगिता 6 फेज में आयोजित होगी। सभी फेज ऑनलाइन होंगे। पहले फेज में छात्रों के लिए एक वर्कशॉप आयोजित किया जाएगा, जिसमें उन्हें आइडिया जेनरेशन के गुर भी सिखाए जाएंगे।

Leave a Reply