श्रीराम के नारों से गूंज उठा मुजफ्फरपुर:जन्मोत्सव पर गाजे-बाजे के साथ निकाला जुलूस, 151 फ़ीट का तिरंगा निकाला गया

Jai Shri Ram

श्रीराम के नारों से गूंज उठा मुजफ्फरपुर:जन्मोत्सव पर गाजे-बाजे के साथ निकाला जुलूस, 151 फ़ीट का तिरंगा निकाला गया

Jai Shri Ram

मुजफ्फरपूर में गुरुवार को रामनवमी को लेकर पूरा शहर भगवा मय हो गया। इस बार दोपहर से ही सड़कों पर झंडा-पताका लेकर श्रद्धालुओं की चहल-पहल शुरू हो गई। सिकंदरपुर स्टेडियम, अखाड़ाघाट, बैरिया सहित जिले के विभिन्न मठ-मंदिरों में प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव पर गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया।

चतुर्भुज स्थान मंदिर में भगवान बालाजी के समक्ष श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया। मौके पर महंत नवलकिशोर मिश्र, पंडित मिथिलेश मिश्र, खुशी, पायल, राखी सिंह, प्रमोद ठाकुर आदि ने भंडारा आयोजन को संभाला। श्री श्री 1008 हनुमान मंदिर चतुर्भुज स्थान पर पूजा पाठ किया गया। मौके पर पुलिस बल की भारी मौजूदगी थी। सिकंदरपुर से जुलूस निकलकर ही सड़कों पर झंडा-पताका लेकर श्रद्धालुओं की चहल-पहल शुरू हो गई। टावर चौक से लेकर कल्याणी चौक तक भगवा झंडा पटा रहा। अखारघाट से लेकर कल्याणी तक लोगो को ढंडा पानी और सत्तू भी पिलाया गया। इस दौरानदौरान जय श्री राम के नारे लग लगते रहे।

वहीं, रामनवमी को लेकर 151 फ़ीट का तिरंगा भी निकाला गया। यह तिरंगा सरैयागंज से निकलकर समाहरणालय होते हुए वापस गया। इस दौरान तिरंगा आकर्षण का केंद्र बन गया। हर तरह इस तिरंगे के सम्मान में लोग खड़े हो गए। जहां-जहां से ये तिरंगा यात्रा निकली। वहां के लोगों मे देशभक्ति का एक अलग जज्बा बनता गया।

Leave a Reply