पानी में तैर रहा श्रीराम लिखा पत्थर, बाबा गरीब नाथ मंदिर में स्थापित, दूर दराज से दर्शन के लिए आ रहे लोग
मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर में तैरता हुआ पत्थर आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस तैरते हुए पत्थर पर श्रीराम लिखा हुआ है और इसे रामेश्वरम से लाया गया है। इस पत्थर को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे है। श्री राम नाम अंकित इस चमत्कारी पत्थर को देख कर लोग आश्चर्यचकित है।
जानकारी देते हुए बाबा गरीबनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी विनय पाठक ने बताया कि इसे रामेश्वरम से लाया गया है। इसे यहां इसलिए लाया गया है ताकि जो लोग रामेश्वरम नहीं जा सकते हैं, वे यहां चमत्कारी पत्थर का दर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनके भतीजे अमरनाथ पाठक साल 2017 में रामेश्वरम गए थे। तब वहां के पंचमुखी हनुमान मंदिर से यह चमत्कारी पत्थर लेकर बाबा गरीबनाथ के दरबार में आए थे।
इस चमत्कारी पत्थर के बारे में जानकारी देते हुए अमरनाथ पाठक ने कहा कि पंचमुखी हनुमान मंदिर से प्राप्त करने के बाद पत्थर के साथ उन्होंने तिरुपति बालाजी, केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री , यमुनोत्री की यात्रा की और उसके बाद इसे यहां स्थापित किया गया।