जाम से राहत की जगी उम्मीद:बीबीगंज रेल ओवरब्रिज के समानांतर पुल का निर्माण शुरू, अक्टूबर 2024 में बनकर हो जाएगा तैयार
उत्तर बिहार के जिलों के लिए राहत भरी खबर है। पटना, समस्तीपुर व बरौनी आने-जाने के दौरान मुजफ्फरपुर में बीबीगंज हाईवे पर अब जाम से छुटकारा मिल सकेगा। जाम में फंसकर घंटों समय बर्बाद होने की फजीहत नहीं झेलनी पड़ेगी। यात्रियों के लिए सफर आसान हो सकेगा। दरअसल, बीबीगंज रेलवे ओवरब्रिज के समानांतर नए ब्रिज का निर्माण रेलवे ने शुरू किया है। नया ब्रिज बनने में डेढ़ साल का समय लगेगा। यानी अक्टूबर 2024 में नया ब्रिज बनकर तैयार हाे जाएगा। तब संकीर्ण व पुराने ब्रिज काे ताेड़ दिया जाएगा। अभी औसतन इस पुल पर 6 घंटे तक जाम लग रहा है। इस रूट पर अक्सर जाम लगने से यात्रियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। नया ब्रिज बनने से मुजफ्फरपुर ही नहीं, उत्तर बिहार के जिलों से समस्तीपुर, बराैनी व पटना जाने वालों काे राेज बीबीगंज हार्ईवे पर जाम की समस्या नहीं झेलनी हाेगी।
वर्तमान ब्रिज से भगवानपुर की ओर 50 मीटर आगे नया ब्रिज बनाने के लिए हाईवे के पूरब पाइलिंग का काम शुरू किया गया है। मिट्टी जांच की प्रक्रिया पूरी हाे चुकी है। 55 कराेड़ की लागत से नया रेलवे ब्रिज बनेगा। इसमें 10 कराेड़ का गार्डर रेलवे कारखाना से निर्माण एजेंसी काे दिया जाएगा। नया रेलवे ब्रिज का एक छोर चांदनी चाैक फ्लार्ईओवर और दूसरा छोर बीबीगंज में टाइल्स दुकान के पहले गिरेगा। ब्रिज की चाैड़ाई अभी 7 मीटर है। यह बढ़कर साढ़े 10 मीटर हाेगा। इस बारे में रेलवे अधिकारी का कहना है कि मुजफ्फरपुर-माेतिहारी रेलखंड आगे चलकर चार लाइन का हाेगा। अगली प्लानिंग काे देखते हुए पुल का डिजाइन तैयार किया जा रहा है। इसमें सिंगल स्पैन 60 मीटर का हाेगा।
वीआईपी मूवमेंट काे लेकर ट्रैफिक टीम की तैनाती के बाद भी नहीं मिल रही राहत
बीबीगंज हाईवे हाेकर ही पटना से उत्तर बिहार के बीच वीआईपी मूवमेंट हाेती है। वीआईवी मूवमेंट काे लेकर कई बार फजीहत झेलने के बाद प्रशासन की ओर से बीबीगंज में अलग से ट्रैफिक जवानाें को तैनात किया गया है। इसके बावजूद सुबह 10 बजे से देर शाम तक अक्सर जाम रह रहा है। सप्ताह में तीन से चार दिन तक रेलवे के संकीर्ण ब्रिज पर जाम फंसता है। इसके बाद सदर पुलिस की टीम काे जाम छुड़ाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है।