मुजफ्फरपुर में छात्र की जमकर पिटाई:लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा, 3 थाने की पुलिस पहुंची

pitai

मुजफ्फरपुर में छात्र की जमकर पिटाई:लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा, 3 थाने की पुलिस पहुंची

मौके पर पहुंची पुलिस

मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को एक छात्र की जमकर पिटाई कर दी गई। उसके कपड़े भी फाड़ दिया गया। मामला शहर के मझौलिया गुमटी के समीप की है। जहां देर शाम एक छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। हमलावरों ने उसका कपड़ा भी फाड़ दिया। उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। कई तरह की धमकियां देकर उसे छोड़ा गया। घटना के बाद उसके परिजनों ने पुलिस को शिकायत की। लेकिन पुलिस द्वारा कोई करवाई नही किये जाने को लेकर परिजन व स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए।

सके बाद रात में मझौलिया गुमटी से मझौलिया चौक जाने वाली सड़क को जाम कर दिया। लोग जमकर हंगामा करने लगे। जाम की सूचना मिलते ही सदर, काजीमोहम्मदपुर और यूनिवर्सिटी थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुँचे। आक्रोशितों को समझा बुझाकर शांत कराया गया। करीब आधे घण्टे तक सड़क जाम रही। एतिहात के तौर पर पुलिस टीम वहां पर कैंप कर रही है।

पुलिस की पूछताछ में पीड़ित छात्र ने बताया कि वह रामनवमी जुलूस में शामिल हुआ था। जो दूसरे समुदायों के मनचलों को नागवार गुजरा। शाम में वह अघोरिया बाजार से कोचिंग कर घर जा रहा था। इसी बीच मझौलिया गुमटी से पहले कुछ मनचलों ने उसे जबरन घिचकर गली में ले गए। वहां उसके साथ बेल्ट और रॉड से मारपीट की। कपड़ा भी फार दिया। स्थानीय लोगो के बीचबचाव के बाद कई तरह की धमकियां देकर छोड़ा गया। स्थानीय सत्यजीत कुमार उर्फ मुरारी ने बताया कि दो समुदायों के बीच रामनवमी जुलूस ने शामिल होने को लेकर झड़प हुई है। पुलिस प्रशासन ने मामले को शांत करा लिया है।

इधर काजीमोहम्मदपुर थानेदार दिगम्बर कुमार ने बताया कि एक छात्र के साथ मारपीट का मामले सामने आया है। उसकी छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply