बिहार के मुजफ्फरपुर में IT रेड से मचा हड़कंप, पान मसाला कारोबारी रडार पर
बिहार के मुजफ्फरपुर में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीम ने तीन बड़े पान मसाला और जर्दा कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग की छापेमारी के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के कई व्यापारियों ने बुधवार को अपनी दुकानें नहीं खोलीं।
कारोबारियों पर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का आरोप
बुधवार की सुबह ही आयकर विभाग की चार टीमें कारोबारियों के घर और गोदामों पर छापा मारने पहुंच गई। इन कारोबारियों पर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का आरोप है। जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स की टीम ने कृष्णा टाकिज के सामने गली राजेश अग्रवाल उर्फ बाबु भाई, आमगोला माली गली में प्रदीप शर्मा, छोटी कल्याणी में ग्रीन केसरी और दिलीप केसरी के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। सुबह जैसे ही पान मसाला कारोबारी उठे उन्हें अपने घर में इनकम टैक्स अधिकारियों मिले। बताया जा रहा है फिलहाल आयकर विभाग की कार्यवाही जारी है।
इनकम टैक्स की टीम सुबह करीब 6 बजे एक साथ करीब 30 गाड़ियों से कारोबारियों के अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची है। ये अहले सुबह ही रेड मारने पहुंच गए थे। इसके बाद सुबह जैसे ही पान मसाला कारोबारी उठे उन्हें अपने घर में इनकम टैक्स अधिकारी दिखे।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की थी नजर
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब सुबह इनकम टैक्स का काफिला कॉलोनी में पहुंचा तो ऐसा लगा कि मानो किसी आतंकवादी को पकड़ने के लिए गाड़ियां सायरन बजाते हुए आई हैं। पिछले कई माह से पान मसाला और जर्दा कारोबारियों के सिंडिकेट के लेनदेन और नकदी की आवाजाही पर आयकर विभाग की नजर थी। पिछले कई महीने से पान मसाला और जर्दा कारोबारियों के सिंडिकेट के लेनदेन और नकदी की मूवमेंट पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर थी। ये सभी कारोबारी आयकर विभाग की रडार पर थे।