IRCTC: इस रूट में नॉन इंटरलॉकिंग से जनसाधारण सहित 21 ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग बदले, जानें Details
पूर्व मध्य रेलवे के आसनसोल मंडल के अंडाल में नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. इससे कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है. साथ ही कई ट्रेनों की मार्ग बदल दिए गए हैं. जानें इसमें कौन- कौन सी ट्रेन शामिल है.
मुजफ्फरपुर. पूर्व मध्य रेलवे के आसनसोल मंडल के अंडाल रेलवे स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग को लेकर 25 से 29 नवंबर 2022 तक एनआई कार्य होगा. इसे लेकर रेलवे ने मुजफ्फरपुर से हावड़ा को जाने वाली तिरहुत एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस सहित 21 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, चार ट्रेनों के रूट को बदला है. इसकी जानकारी पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.
रद्द ट्रेनों की सूची
- 12359 कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस – 26 नवंबर को
- 12360 पटना-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस – 27 नवंबर को-
- 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस – 25 से 28 नवंबर तक
- 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस – 26 से 29 नवंबर तक
- 13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस – 26 नवंबर को
- 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस – 26 से 28 नवंबर तक
- 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस – 27 से 29 नवंबर तक
- 13135 कोलकाता-जयनगर एक्सप्रेस – 26 नवंबर को
- 13136 जयनगर-कोलकाता एक्सप्रेस – 27 नवंबर को
- 13503 वर्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस – 26 से 28 नवंबर तक
- 13504 हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस – 27 से 29 नवंबर तक
- 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस – 28 नवंबर को
- 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस – 29 नवंबर को
- 15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस – 27 नवंबर को
- 15233 कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस – 28 नवंबर को
- 13157 कोलकाता-मुजफ्फरपुर तिरहुत एक्सप्रेस – 29 नवंबर को
- 13158 मुजफ्फरपुर-कोलकाता तिरहुत एक्सप्रेस – 30 नवंबर को
- 15271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस – 30 नवंबर को
- 15272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा जनसाधारण एक्सप्रेस – 29 नवंबर को
- 15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस – 30 नवंबर को
- 15662 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस 29 नवंबर को
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन
- 28 नवंबर तक भागलपुर से खुलने वाली 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस वाया बांका-जसीडीह-प्रधानखांटा के रास्ते परिचालित होगी.
- 29 नवंबर तक रांची से खुलने वाली 13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस प्रधानखंटा-जसीडीह-बांका के रास्ते परिचालित होगी.
- 26 नवंबर को मालदा टाउन से खुलने वाली 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस भागलपुर-किऊल-झाझा-प्रधानखांटा के रास्ते परिचालित होगी.
- 28 नवंबर को सूरत से खुलने वाली 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस प्रधानखांटा-झाझा-किउल-भागलपुर के रास्ते परिचालित होगी.