मिशन-60 की टीम ने वार्डों में गंदगी देख जताई नाराजगी,:सदर अस्पताल : एक तरफ चल रही थी सुविधाओं की जांच, दूसरी तरफ इमरजेंसी में मोबाइल की रोशनी में काम करती रहीं एएनएम

hospital

मिशन-60 की टीम ने वार्डों में गंदगी देख जताई नाराजगी,:सदर अस्पताल : एक तरफ चल रही थी सुविधाओं की जांच, दूसरी तरफ इमरजेंसी में मोबाइल की रोशनी में काम करती रहीं एएनएम

hospital

एक तरफ पटना से आई तीन सदस्यीय मिशन-60 की टीम सदर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जांच कर रही थी। वहीं, दूसरी ओर एमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में लाइट नहीं रहने के कारण एएनएम मोबाइल की रोशनी में काम कर रही थीं। एएनएम से पूछा गया ताे बताया कि वार्ड में लाइट है लेकिन कार्यालय में लाइट नहीं है। जिस कारण मोबाइल की रोशनी में काम करना पड़ रहा है। इस तरह की समस्या काफी दिनाें से चल रही है।

हालांकि, मिशन-60 की टीम की नजर उस कमरे में नहीं गई और वे आगे बढ़ती रही। मंगलवार काे सदर अस्पताल में मिशन-60 के तहत हो रहे सुधार कार्यक्रम का निरीक्षण करने राज्य स्वास्थ्य समिति की तीन सदस्यीय टीम पहुंची थी। तीनों अधिकारियों ने सदर अस्पताल के वार्डों में फैली गंदगी काे देखकर अविलंब साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा।

टीम ने कहा : हर जिले में एक साथ हो रहा स्वास्थ्य सेवाओं का कायाकल्प, जल्द दिखेगा इसमें सुधार

सड़क-नाला निर्माण जल्द पूरा करने का टास्क

मिशन-60 की टीम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए हर जिले में एक साथ कायाकल्प का काम हो रहा है। सदर अस्पताल परिसर में कंक्रीट की सड़क व नाला निर्माण के काम को पूरा करने का टास्क दिया गया है। अस्पताल में दर्जनभर एंबुलेंस को देखकर कहा कि हर दिन इसे संचालित किया जाए।

डिस्प्ले बोर्ड पर पुराना रोस्टर देख जताई नाराजगी

टीम ने शामिल मनोज कुमार व कर्ण पांडे ने बताया कि साफ-सफाई, रंग-रोगन व शौचालय की व्यवस्था पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। उन्हाेंने डॉक्टर के ड्रेस में उपस्थित नहीं रहने पर भी नाराजगी जताई। मातृ-शिशु सदन में डिस्प्ले रोस्टर के बोर्ड पर पुराने डॉक्टरों का ओपीडी देख कर नाराजगी जताई।

Leave a Reply