लोगों ने किया हाईवे जाम:नर्सिंग होम संचालक की संदिग्ध स्थिति में मौत, सड़क किनारे मिली लाश व बाइक
लश्गरीपुर निवासी 38 वर्षीय पिंटू साह की संदिग्ध स्थिति में माैत हाे गई। मंगलवार की सुबह नारायण भेड़ियाही से सड़क किनारे उसकी लाश मिली। पिंटू साह कांटी स्थित एक निजी नर्सिंग होम का संचालक था। सोमवार रात को वह अपने मित्र मोहम्मद सरफराज को छोड़ने उसके घर शाहबाजपुर पहुंचा था। रात के करीब 9 बजे वह शाहवाजपुर से निकला और घर नहीं पहुंचा।
मंगलवार की सुबह नारायण भेरियाही के समीप सड़क पर उसकी बाइक मिली और बाइक से कुछ दूर पर ही उसका शव भी बरामद किया गया है। घटना से गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार काे राष्ट्रीय राजमार्ग 27 को जाम कर दिया, करीब आधे घंटे जाम रहने के बाद प्रशासन द्वारा जाम को हटवाया गया। बताया गया कि पिंटू साह शादीशुदा था व उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव घर पर पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई।
शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। हालांकि घटना काे लेकर परिजनों ने अब तक कोई भी बयान नहीं दिया है। वहीं पुलिस का मानना है कि यह सड़क हादसा भी हो सकता है। मृतक के शरीर पर कोई चोट या घाव के निशान नहीं मिले हैं। इधर, ग्रामीण एवं परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। हालांकि मृतक पिंटू साह का किसी से कोई विवाद अब तक सामने नहीं आया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। मृतक के दोस्त मो. सरफराज का भी बयान लिया गया है और प्रथम दृष्टया मामला हादसा का प्रतीत हो रहा है।