Gujarat Election Phase 1 Live: नौ बजे तक 4.92% लोगों ने डाला वोट, राहुल गांधी बोले- रोजगार के लिए मतदान करें
रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा और गुजरात सरकार में मंत्री पूर्णेश मोदी ने वोट डाला।
खास बातें
Gujarat Assembly Election 2022 Phase 1 Seats Voting Live: गुजरात में पहले चरण की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। 19 जिलों में पड़ने वाली इन 89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। इनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। उधर, दूसरे चरण के मतदान के लिए भी चुनाव प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है। ऐसे में आज भी कई जिलों में दिग्गज नेताओं की चुनावी रैलियां होनी हैं। पढ़िए गुजरात चुनाव से जुड़े पल-पल के अपडेट्स…
लाइव अपडेट
भाजपा प्रत्याशी रिवाबा जडेजा के ससुर और क्रिकेटर रविंद्र जडेजा के पिता अनिरूद्ध सिंह जडेजा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘मैं कांग्रेस के साथ हूं। पार्टी के मामले परिवार से अलग होते हैं। हम लोग लंबे समय से अपनी पार्टी के साथ हैं। उन्हें (रविंद्र जडेजा) को मालूम है कि ये पार्टी का मामला है, परिवार का नहीं।’
जिला मतदान
डांग 7.76%
तापी 7.25%
वलसाड 5.58%
सुरेंद्रनगर 5.41%
नवसारी 5.33%
नर्मदा 5.30%
मोरबी 5.17%
गिर सोमनाथ 5.17%
राजकोट 5.05%
कच्छ 5.06%
जूनागढ़ 5.04%
सूरत 4.44%
जामनगर 4.42%
पोरबंदर 3.92%
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की बहन नैना जडेजा का बयान आया है। रवींद्र की पत्नी रिवाबा जडेजा की उम्मीदवारी पर नैना ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। जामनगर में कई परिवारों के सदस्य विभिन्न पार्टियों के लिए काम करते हैं। अपनी विचारधारा से संतुष्ट रहें। अपना 100% दें और जो बेहतर जीतेगा। नैना ने आगे कहा, मेरे भाई के लिए मेरा प्यार पहले जैसा ही है। मेरी भाभी अभी बीजेपी की उम्मीदवार हैं। एक भाभी के रूप में वह अच्छी हैं।
100 साल की कमुबेन लालाभाई पटेल ने गुजरात चुनाव के पहले चरण में उमरगाम विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला। इस दौरान कमुबेन काफी खुश दिखाई दीं।
राहुल गांधी की अपील- रोजगार के लिए जरूर वोट डालें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी गुजरात चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए लोगों से अपील की है। उन्होंने ट्विट कर लिखा, ‘गुजरात के सभी भाई बहनों से अपील है, वोट करें…रोज़गार के लिए, सस्ते गैस सिलेंडर के लिए, किसानों की कर्ज माफी के लिए। गुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए, भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।’
Gujarat Election 2022 Live: साइकिल पर सिलेंडर बांध वोट देने पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में एक अजब नजारा देखने को मिला। यहां अमरेली से कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी साइकिल पर सिलेंडर लेकर वोट डालने निकले। वोटिंग के बाद उन्होंने कहा,”बीते 27 साल में BJP ने भय और स्वार्थ की दीवार के बीच राज्य को गुलाम बनाने की साजिश की है। सरकारी विफलताओं के कारण गुजरात में मंदी,महंगाई, बेरोजगारी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।” धनानी ने आगे कहा, “इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए मैंने आज मतदान किया है और मुझे भरोसा है कि पूरा गुजरात भी वोट करेगा तथा सत्ता परिवर्तन होगा। कांग्रेस आएगी और फिर से खुशहाली छाएगी।”
गुजरात भाजपा अध्यक्ष ने डाला वोट
गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने विजय रुपाणी के चुनाव न लड़ने के फैसले पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि हर जगह कुछ न कुछ नयापन आना चाहिए। विजय रूपाणी जी को मुख्यमंत्री बनाया गया फिर वे राज्य सभा में रहे। ये बदलाव होता रहता है। उन्होंने खुद कहा कि मैं इस बार चुनाव लड़ना नहीं चाहता हूं।
गुजरात भाजपा अध्यक्ष ने डाला वोट
गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने विजय रुपाणी के चुनाव न लड़ने के फैसले पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि हर जगह कुछ न कुछ नयापन आना चाहिए। विजय रूपाणी जी को मुख्यमंत्री बनाया गया फिर वे राज्य सभा में रहे। ये बदलाव होता रहता है। उन्होंने खुद कहा कि मैं इस बार चुनाव लड़ना नहीं चाहता हूं।
भाजपा अच्छे अंतर से जीतेगी: रिवाबा
वोट डालने के बाद रिवाबा जडेजा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “ये राजनीति में पहली बार नहीं हो रहा है कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग पार्टी के साथ जुड़े हैं। मुझे जामनगर की जनता पर भरोसा है, हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी।”
गुजरात सरकार में मंत्री ने डाला वोट
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य सरकार मे मंत्री पूर्णेश मोदी ने वोट डाला।
राजकोट से रवींद्र जडेजा की पत्नी ने डाला वोट
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है। सुबह 8 बजे ही भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने राजकोट में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने गुजरात के नागरिकों से भारी संख्या में वोट करने की अपील की
गुजरात में प्रथम चरण का मतदान शुरू
विकासयात्रा को जारी रखने के लिए भारी संख्या में मतदान करें: अमित शाह
पीएम मोदी ने सभी लोगों से वोट करने की अपील की
चुनाव अधिकारियों ने मॉक पोल कराया
जम्बूर गांव के लोग पहली बार विशेष आदिवासी बूथ पर करेंगे मतदान
भाजपा उम्मीदवार रीवाबा जडेजा ने अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की
पहले चरण के लिए 25,434 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शहरी क्षेत्रों में 9,018 और ग्रामीण क्षेत्रों में 16,416 केंद्रों पर वोटिंग होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, पहले चरण में कुल 34,324 बैलेट यूनिट, 34,324 कंट्रोल यूनिट और 38,749 वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) का इस्तेमाल किया जाएगा। कुल 2,20,288 प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी पर रहेगें। 27,978 पीठासीन अधिकारी और 78,985 मतदान अधिकारी ड्यूटी पर रहेगें।
Gujarat Election Phase 1 Live: नौ बजे तक 4.92% लोगों ने डाला वोट, राहुल गांधी बोले- रोजगार के लिए मतदान करें
दो करोड़ से ज्यादा मतदाता डालेंगे वोट
चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण के तहत आने वाले क्षेत्रों में कुल 2,39,76,670 मतदाता पंजीकृत हैं। इसमें 1,24,33,362 पुरुष, 1,15,42,811 महिला और 497 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। गुजरात में कुल 4,91,35,400 पंजीकृत मतदाता हैं।