मुजफ्फरपुर में 50 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या:4 महीने पहले बेटे ने भी की थी सुसाइड की कोशिश, आर्थिक तंगी से चल रहे थे परेशान

financial problem

मुजफ्फरपुर में 50 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या:4 महीने पहले बेटे ने भी की थी सुसाइड की कोशिश, आर्थिक तंगी से चल रहे थे परेशान

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र स्थित रामजानकी मठ कंपाउंड मोहल्ले में रविवार रात एक व्यक्ति ने गले मे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके मे सनसनी फैल गई है। वही मौके पर जूटे लोगों ने मामले की जानकारी सिकंदरपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सिकंदरपंर ओपी प्रभारी हरेन्द्र तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेज दिया।

दस दिन पहले छोड़कर चली गई थी पत्नी

बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय मृतक संजय कुमार गुप्ता पेशे से ड्राईवर थे, बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी अनिता देवी घर की आर्थिक तंगी के कारण दस दिन पहले ही अपने बीमार बेटे युवराज और पति को छोड़कर कही चली गई, जिससे संजय को गहरा सदमा लगा। मृतक के बूढे माता-पिता सिकंदरपुर में चल रहे रामकथा को सुनकर लौटे तब छत पर जाने वाली सीढ़ी पर देखा तो मृतक गले में फंदा डालकर लटका था, करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को फंदे से उतारा गया, घटना के बाद मृतक के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।

बेटे ने की थी सुसाइड की कोशिश

बताया जा रहा है कि मृतक के फोटोग्राफर बेटे युवराज ने 11 जुलाई 2022 को सुसाइड की कोशिश की थी, जिसके कारण उसे इलाज के लिए जुरण छपरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद से वह अब तक बीमार है। बीमार बेटे के इलाज में पैसे खर्च होने के बाद घर में आर्थिक तंगी आ गई थी। दोस्तों और सोशल मीडिया के सहयोग से आए चंदे से युवराज का इलाज चल रहा है। ओपी प्रभारी हरेंद्र तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

Leave a Reply