बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा-2024 के लिए छात्र-छात्राओं को नौवीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन कराने की तिथि बढ़ा दी है। छात्र अब आठ दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। मैट्रिक परीक्षा-2024 (सत्र 2023-24) के स्टूडेंट्स, जो अभी नौवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं, वे अब आठ दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यह प्रक्रिया विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर कराई जाएगी। समिति ने वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन व अनुमति आवेदन पत्र अपलोड कर दिया है।
पछुआ चल रहे हाेने के कारण दाे दिनाें से रात के तापमान में तेजी से कमी अा रही है। दाे दिनाें में दाे डिग्री की कमी के साथ गुरुवार काे पहली बार न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री कम 10.5 डिग्री सेल्सियस तक गिरा। इससे ठंड के साथ हवा में ठिठुरन भी बढ़ी है। गुरुवार काे दिन के तापमान में भी आधा डिग्री की कमी आई। इस कारण लाेगाें काे शाम हाेते ही ठंड का अहसास हाे रहा है। न्यूनतम तापमान में कमी आने से रात में अधिक ठंड पड़ने लगी है। जिले के साथ ही उत्तर बिहार में तापमान और मौसम लगातार बदल रहा है।
बुधवार की अपेक्षा गुरुवार काे अधिकतम तापमान आधा डिग्री कम दर्ज किया गया। इस दिन तापमान सामान्य से 0.8 डिग्री कम 27.5 डिग्री रहा। जबकि, न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की कमी आई। पारा 10.5 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनाें में अब तापमान में कमी आने की संभावना नहीं जताई है।
बेहतर रिजल्ट देनेवाले 10 मौसम विज्ञान केंद्राें में मुजफ्फरपुर नहीं
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बेहतर रिजल्ट देनेवाले राज्य के 10 केंद्राें का चयन किया है। इनमें मुजफ्फरपुर के किसी केंद्र का नाम नहीं है। इस सूची में तिरहुत प्रमंडल के पूर्वी-पश्चिमी चंपारण के केंद्र शामिल हैं, पर मुजफ्फरपुर अपना नाम दर्ज नहीं करा सका। जाे 10 केंद्र बेहतर रिजल्ट दे रहे हैं उनमें पश्चिम चंपारण जिले के मधुबनी व बेतिया, पूर्वी चंपारण का अरेराज, गोपालगंज का सिधवलिया, सिवान के गाेरियाकाेथई व भगवानपुर हाट, बक्सर जिले का चक्की, गया का काेच, पटना का विक्रम व सारण जिले का जलालपुर स्थित केंद्र शामिल हैं।