मुजफ्फरपुर में शिक्षा विभाग का कड़ा फैसला, अब स्कूल अवधि में कोचिंग संचालन पर रोक
द्यालयों में छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति को देख डीएम ने जारी किया आदेश। धावा दल का गठन कर कोचिंग सेंटरों में होगी छापेमारी। अब यहां सुबह 9 बजकर 30 मिनट से संध्या 4 बजे तक सभी कोचिंग बंद रहेंगी।.
मुजफ्फरपुर, बिहार के मुजफ्फरपुर में शिक्षा विभाग ने एक रोचक फैसला लिया है। जिले में अब स्कूल की अवधि में किसी भी कोचिंग सेंटर का संचालन नहीं होगा। सुबह 9:30 से शाम चार बजे तक कोई भी कोचिंग संस्थान नहीं खुलेगा। डीएम प्रणव कुमार ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसके अनुपालन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, दोनों एसडीओ, सभी प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों एवं सभी कोचिंग संस्थानों के प्रबंधकों को आदेश का पत्र भेजा गया है।
जारी आदेश में डीएम ने कहा है कि कोचिंग सेंटर के संचालन से माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों की कक्षाएं प्रभावित होती हैं। खासकर कक्षा नौ से 12वीं तक के स्कूलों पर इसका अधिक असर हो रहा है। ऐसे में सुबह 9:30 से शाम चार बजे तक जिले में किसी भी कोचिंग सेंटर को कक्षाओं का संचालन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस निर्देश को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए विभाग का धावा दल गठित होगा। अलग-अलग टीमें विभिन्न क्षेत्रों में संचालित कोचिंग सेंटरों पर छापेमारी करेंगी। इस अवधि में यदि कोई कोचिंग सेंटर संचालित होते मिले तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।