क्रेडिट कार्ड से उड़ाए गए 40 हजार रुपए वापस मिले:पीड़ित ने यह लगाई तरकीब, ठग ने बैंककर्मी बनकर किया था फ्रॉड
दो दिन पूर्व सदर के गोबरसही निवासी संजीव कुमार श्रीवास्तव के क्रेडिट कार्ड से साइबर ठग ने 40 हजार रुपए उड़ा लिए थे। नेशनल साइबर क्राइम के कंप्लेन नंबर 155260 पर शिकायत दर्ज कराने के बाद 48 घंटे के भीतर उनके पूरे पैसे वापस आ गए। इसकी लिखित जानकारी संजीव कुमार ने सदर थाना में दी है। इसमें बताया है कि बीते 27 मार्च को वह जूरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। इसी बीच एक नंबर (9123..8252) से कॉल आया था।
बैंककर्मी बनकर क्रेडिट कार्ड व बैंक से संबंधित अन्य बातों की जानकारी ली। विश्वास दिलाने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा। बाद में ओटीपी नंबर मांगा। व्यस्त होने के कारण उन्होंने ओटीपी बता दिए। कुछ ही देर बाद उनके क्रेडिट कार्ड से करीब 40 हजार रुपए की निकासी हो गई। इसके बाद उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर को फोन कर घटना की जानकारी दी। फिर क्रेडिट कार्ड को लॉक करवाया। इसके बाद बैंक की ओर से निर्गत मैसेज के प्रिंट आउट और कॉल डिटेल के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीते कुछ माह पहले फेसबुक पर नेशनल साइबर क्राइम का एक वीडियो देखा था। उन्होंने उस वीडियो से कंप्लेन नंबर 155260 उसी समय सेव कर लिया था। घटना की शिकायत बैंक में करने के बाद सबसे पहले उन्होंने उस कंप्लेन नंबर पर फोन किया। पहले तो उनका रिस्पॉन्स नहीं लिया। फिर बाद में आधे घंटे से अधिक समय तक बातचीत कर घटना के हर बिंदु की जानकारी ली गई। सारी बात बताने पर जल्द ही पैसे लौट जाने का दावा किया गया। एक कंप्लेन नंबर भी दिया गया। कहा गया कि आप अपने स्थानीय थाने में इसी कंप्लेन नंबर पर एक शिकायत दर्ज करा दीजिए। इस आधार सदर थाने में शिकायत की।
सुबह आठ बजे पैसे वापसी का मिला मैसेज
संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार की सुबह आठ बजे पैसे वापस आने का मैसेज आया। क्रेडिट कार्ड का एप खोलने पर पूरे पैसे वापस आ गए थे। इसके बाद उन्होंने धन्यवाद देने के लिए नेशनल साइबर क्राइम के कंप्लेन नंबर पर फोन किया, लेकिन किसी महिला से बात हुई। संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय मधेपुरा में डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर के पद पर कार्यरत हैं। गोबरसही के आनंद नगर रोड नंबर वन में आवास है। मिठनपुरा रोड स्थित एसबीआई के जोनल ऑफिस में उनका भाई सीनियर अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है।