मुजफ्फरपुर में किराये पर फ्लैट लेने के नाम पर ठगी, रोज नए-नए तरीके अपना रहे साइबर फ्राॅड
Muzaffarpur Crime news सैनिक बनकर फ्राड ने उड़ाए 45 हजार। माड़ीपुर निवासी ने फ्लैट किराये पर लगाने के लिए आनलाइन साइट पर डाली थी जानकारी। मोबाइल पर साइबर फ्राड का काल आया और उड़ा लिए रुपये ।
मुजफ्फरपुर साइबर फ्राड गिरोह के बदमाशों द्वारा रोज नए-नए तरीके से झांसा देकर लोगों के साथ ठगी की जा रही है। ताजा मामला काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का है। साइबर फ्राड ने माड़ीपुर इलाके के ललन कुमार झा को 45 हजार का चूना लगाया। उन्होंने कहा कि वे व्यवसाय करते हैं। कोलकाता में उनका एक फ्लैट है। उसे किराये पर लगाने के लिए आनलाइन साइट पर जानकारी डाली। इसके बाद उनके मोबाइल पर मनोहर सिंह नामक व्यक्ति का काल आया। इसमें कहा कि उन्हें फ्लैट किराये पर लेना है।
साइबर फ्राड के चंगुल में ऐसे फंसे मकान मालिक
15 हजार रुपये मासिक किराये पर बात तय हो गई। काल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह सेना में है। उनका ट्रांसफर कोलकाता दमदम में हो गया है। तीन महीने का एडवांस आपको भेज रहे है। फिर कहा कि मेरा बड़ा बाबू अंकित विजय है जो आपको पैसा भेज रहे हैं। सरकारी पैसा है। इसे एक्सेप्ट करना होगा। बातचीत के क्रम में ही उनसे बैंक का डिटेल्स लिया और उनके उनके खाते से 45 हजार रुपये उड़ा लिए। निकासी का मैसेज मिलने के बाद जब वे स्टेटमेंट निकाला तो पता चला कि राजस्थान के एक निजी बैंक खाते में उनका पैसा ट्रांसफर हुआ है। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत साइबर क्राइम के पोर्टल पर किया। फिर पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि साइबर एक्सपर्ट से संपर्क कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की अपील, रहें जागरूक
नित्य दिन साइबर फ्राड द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बावजूद लोग जागरूक नहीं हो रहे है। पुलिस की तरफ से भी अपील की गई है कि मोबाइल पर बैंक डिटेल्स से संबंधित किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं करें। बावजूद लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं और झांसे में आकर ठगी का शिकार हो जा रहे हैं।