Amritsar murder: Latest CCTV footage shows no tobacco in victim's hands -  Hindustan Times

हालांकि इस संबंध में अभी तक पुलिस को लिखित आवेदन नहीं सौंपा गया है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार की शाम लगभग चार बजे प्रमोद राय साहेबगंज बाजार से खरीदारी कर घर पहुंचा था। इसके बाद वह शौच के लिए नहर की ओर निकल गया। उसके भाई विनोद राय ने बताया कि थोड़ी ही देर में गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी। इसके बाद चार लोग उसके घर के पास आकर रुक गए। उसमें से एक ने कहा कि तुम्हारे भाई को गोली मार दी है। वह मुझे गिरफ्तार करवाने हेतु पुलिस की मुखबिरी कर रहा था।प्रमोद राय तीन भाइयों सबसे बड़ा था। उन्हें तीन पुत्र हैं। उनके पिता ढोढा राय गरीब किसान हैं।

मुजफ्फरपुर, जागरण ऑनलाइन डेस्क। साहेबगंज के माधोपुर हजारी गांव में नहर के निकट मंगलवार की शाम पुलिस मुखबिर होने की आशंका में बदमाशों ने प्रमोद राय (45) को गोलियों से भून दिया। उसे सीने में बांयी ओर तीन गोलियां मारी गई। गंभीर रूप से घायल प्रमोद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सीएचसी के चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।

प्रमोद राय शादी समारोहों में किराये पर घोड़े देने का कारोबार करता था। घटना की सूचना पर पुलिस सीएचसी पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज व असपताल (एसकेएमसीएच) भेजा। पुलिस अधिकारी उसके मुखबिर होने से इन्कार कर रहे हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि मृतक के भाई ने पूछताछ में बदमाशों की पहचान का दावा किया है।

हालांकि इस संबंध में अभी तक पुलिस को लिखित आवेदन नहीं सौंपा गया है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार की शाम लगभग चार बजे प्रमोद राय साहेबगंज बाजार से खरीदारी कर घर पहुंचा था। इसके बाद वह शौच के लिए नहर की ओर निकल गया। उसके भाई विनोद राय ने बताया कि थोड़ी ही देर में गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी। इसके बाद चार लोग उसके घर के पास आकर रुक गए। उसमें से एक ने कहा कि तुम्हारे भाई को गोली मार दी है। वह मुझे गिरफ्तार करवाने हेतु पुलिस की मुखबिरी कर रहा था।प्रमोद राय तीन भाइयों सबसे बड़ा था। उन्हें तीन पुत्र हैं। उनके पिता ढोढा राय गरीब किसान हैं।