भोजपुर में सड़क हादसा, अलग-अलग घटनाओं 10 लोग घायल… दो की हालत गंभीर

crime

भोजपुर में सड़क हादसा, अलग-अलग घटनाओं 10 लोग घायल… दो की हालत गंभीर

crime

भोजपुर: आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है। बिहिया थाना के बिहिया गांव के समीप एक पिकअप ने बाइक में ठोकर मार दी, जिससे चार लोग घायल हो गए। घायलों का आरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि एक ही बाइक पर चार लोग सवार थे। घायलों में मामा और भांजा भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, जख्मियों में बक्सर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव निवासी विजय भर का 40 वर्षीय पुत्र मोहन भर और डुमरांव थाना के अटांव गांव वार्ड नंबर 18 निवासी मरई मुसहर का पुत्र व मोहन भर का भांजा शत्रुघ्न मुसहर के साथ दो अन्य लोग भी शामिल हैं।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर चार लोग बिहिया गांव किसी काम से आए थे। बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे, उसी दौरान बिहिया गांव के समीप पीछे से आ रही पिकअप ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सभी लोग बाइक से गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए परिजन द्वारा बिहिया पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

शाहपुर में ऑटो पलटने से 6 लोग घायल
इधर, शाहपुर थाना के शाहपुर बाजार में यात्रियों से भरी एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उक्त ऑटो शाहपुर बाजार से यात्रियों को लेकर सरना गांव जा रही थी, तभी चालक ने नियंत्रण खो देने के कारण पलट गई, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में 3 बच्चों समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोग शामिल हैं। वहीं अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि घायलों में दो की स्थिति काफी चिंताजनक है, जिनको निगरानी में रखा गया है।

 

Leave a Reply