कोर्ट की खबरें:मुशहरी सीओ समेत 7 के खिलाफ कोर्ट में परिवाद

court

कोर्ट की खबरें:मुशहरी सीओ समेत 7 के खिलाफ कोर्ट में परिवाद

court

सदर थाना क्षेत्र के दिघरा निवासी राकेश कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सोमवार को आवेदन देकर मुशहरी सीओ सुधांशु शेखर, चंद्रलेखा देवी, शंभू चौधरी समेत 7 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में परिवाद दायर कराया। राकेश का आरोप है कि चंद्रलेखा देवी व शंभू कुमार ने खाता नंबर 206 व खेसरा 211 की जमीन धोखाधड़ी से अपने नाम लिखवा ली। मुशहरी सीओ से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी बिना कागजात जांच के दाखिल खारिज के लिए दिए गए आवेदन लौटा दिए। अधिवक्ता ने बताया कि कोर्ट ने आवेदन को स्वीकार कर सुनवाई की तिथि 21 दिसंबर मुकर्रर की है।

दो आरोपित दोषी, 15 को सजा के बिंदु पर सुनवाई

हथौड़ी थाना क्षेत्र से छह साल पूर्व चार हजार लीटर विदेशी शराब बरामदगी मामले में सुनवाई करते हुए विशेष उत्पाद कोर्ट के जज अमिताभ चौधरी ने दो आरोपितों को दोषी करार दिया। साेमवार काे मामले की सुनवाई हुई। दोषी करार दिए आरोपित शिवशंकर सहनी और किशोर सहनी काे सजा के बिंदु पर सुनवाई 15 दिसंबर को होगी। अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी सह अपर लोक अभियोजक सतेंद्र प्रसाद ने बताया कि 2016 में यह विदेशी शराब जब्त हुई थी।

 

Leave a Reply