12 कोरोना संक्रमित मिले, इनमें 10 पटना जिले के:राजधानी में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज, सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में
सिविल सर्जन कार्यालय ने भी अन्य जगहों पर जांच में 10 कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि की। इनमें एक मरीज सीतामढ़ी का रहने वाला है। बाकी पटना के अथमलगोला, दनियावां, पटना सिटी आदि इलाके के रहने वाले हैं। सभी संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं। किसी की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है और किसी की हालत गंभीर नहीं है। सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था रखी गई है। कोरोना वार्ड में डॉक्टर, हेल्थ मैनेजर और नर्स की नियमित ड्यूटी भी लगाई जा रही है। लेकिन अभी एक भी मरीज भर्ती नहीं है।
बचाव करने की जरूरत
विशेषज्ञ चिकित्सकों का मानना है कि अभी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भीड़-भाड़ में मास्क पहनना अनिवार्य किया जाना चाहिए। साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए। लक्षण मिले तो चिकित्सक से मिलकर इलाज और जांच करा लेनी चाहिए। सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना जांच की नि:शुल्क व्यवस्था है। घर में कोई संक्रमित हो तो उससे दूर रहें।