बिहार में इस बार ठंड तोड़ेगी सभी रिकॉर्ड, गया में पारा 8.9 डिग्री, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
दक्षिणी-पश्चिम बिहार में पारा सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है. गया में सबसे अधिक ठंड दर्ज किया गया. गया में पारा 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग कि मानें तो इस बार बिहार में ठंड सभी रिकॉर्ड को तोड़ सकती है.
Bihar weather: दक्षिण और उससे सटे पश्चिम बिहार में अगले 48 घंटों के दौरान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज होने का पूर्वानुमान है. इधर बिहार के अधिकतर इलाके में पारा सामान्य से कम ही दर्ज हुआ है.
गया में पारा लुढ़का
प्रदेश में सबसे कम तापमान गया में 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. यह सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस रहा. दक्षिणी बिहार के कई जिलों में पारा सामान्य से तीन से पांच डिग्री कम है.