बहादुरी:सर्किट हाउस के पास बाइक सवार बदमाशों ने छीनी चेन, स्कूटी से महिला ने पीछा कर दोनों को दबोचा
काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की दाेपहर सर्किट हाउस जैसे अति संवेदनशील और सुरक्षित एरिया में महिला के गले से चेन छिनतई की वारदात हुई। हालांकि, स्कूटी सवार महिला अभिलाषा सिंह ने हिम्मत का परिचय दिया। बाइक सवार दाेनाें बदमाशाें काे पीछा कर करीब दाे साै मीटर दूर दबाेच लिया। दोनों बदमाशाें ने अभिलाषा के साथ धक्का-मुक्की कर भागने का प्रयास किया। लेकिन, उनकी बहादुरी के आगे एक न चली। तब तक स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए। दोनों की जमकर पिटाई कर दी गई।
सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही पुलिस
सूचना के बाद थानेदार दिगंबर कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को थाने भिजवाया। हिरासत में थाने पर पूछताछ की जा रही है। माड़ीपुर पावर हाउस चौक निवासी अभिलाषा सिंह ने दोनों के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। थानेदार दिगंबर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।
पिता की एसबीआई ब्रांच से लाैट रही थीं अभिलाषा
दरअसल अभिलाषा सिंह अपने पिता की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा से लौट रही थी। सर्किट हाउस गेट के पास दो युवकाें ने बाइक से पीछा कर उनकी स्कूटी के पास रुका। गले से सोने की चेन छीन कर गोबरसही की ओर भागने लगा। दोनों छाता चौक से ही पीछा कर रहा था।