रमेश जी की स्मृति में रक्तदान शिविर कल:पटना में समेत सभी जिलों में आयोजित किए जाएंगे कैंप, सरकारी ब्लड बैंकों को किए जाएंगे डोनेट
रमेश चंद्र अग्रवाल के 78वें जन्मदिन (प्रेरणा दिवस) पर 30 नवंबर को देश में 220 स्थानों पर ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए जाएंगे। रमेशजी के सेवा कार्यों को आगे बढ़ाते हुए ये कैंप अलग-अलग शहरों में होंगे। एकत्रित रक्त सरकारी ब्लड बैंकों को डोनेट किया जाएगा, ताकि जरूरतमंदों को इसका लाभ तुरंत मिल सके।
पटना शहर में तीन स्थानों पर ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए गए हैं। ये इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी (ब्लड बैंक)- मगध महिला कॉलेज के निकट, गांधी मैदान पटना, प्रथमा ब्लड बैंक सेंटर, सगुना मोड़ और मां ब्लड बैंक सेंटर- ब्रह्मस्थान मंदिर के पीछे, दरियापुर गोला में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।
इन शहरों में बनाए गए हैं ब्लड डोनेशन कैंप
पटना के अलावा मुजफ्फरपुर में दैनिक भास्कर कार्यालय- गायत्री कॉम्पलेक्स, जायसवाल कम्पाउंड, पानी टंकी चौक में कैंप आयोजित किए गए हैं। जबकि भागलपुर में दैनिक भास्कर कार्यालय शेड नंबर-8 बंसल इंटरप्राइजेज, सेंट्रल जेल रोड तिलकामांझी, भागलपुर में कैंप आयोजित किए गए हैं। इसके साथ ही बिहार के सभी जिलों में ब्लड डोनेश कैंप बनाए गए हैं। राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में कैंप आयोजित किए गए हैं। ब्लड डोनेशन कैंप से जुड़ी किसी भी जानकारी और रक्तदान के लिए इस आयोजन के समन्वयक अजय कुमार सिंह से 8770590619 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति कर सकते हैं रक्तदान
चिकित्सा विशेषज्ञ बताते हैं कि मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ ऐसे व्यक्ति, जिनका वजन 45 किलो से ऊपर और उम्र 18 से 65 वर्ष के मध्य है, वे रक्तदान कर सकते हैं। ब्लड डोनेशन से नए ब्लड सेल्स तेजी से बनते हैं और इससे चेहरे पर निखार आता है। रक्तदान एक नागरिक के रूप में हमारी सामाजिक भूमिका के लिहाज से महत्वपूर्ण है। रक्तदान से आप किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचा सकते हैं।
यह संतुष्टि आपके जीवन में खुशियों का संचार करती है। आपका रक्तदान दुर्घटनाग्रस्त मरीज, गर्भवती महिला, थैलेसीमिया और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का जीवन बचाने में सहायक होता है।