ihar Crime: मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, गले से चेन छीनकर हो गए फरार
Muzaffarpur News: मामला मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का है. गोलियों से घायल व्यक्ति की पहचान सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर संगीत सिंह के रूप में हुई है.
मुजफ्फरपुर: जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून (Muzaffarpur Crime) दिया. इस दौरान बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की गई. घटना के बाद गले से चेन छीनकर फरार हो गए. भागने के क्रम में बदमाशों की बाइक घटनास्थल पर ही छूट गई. गोली लगने से प्रॉपर्टी डीलर की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.
प्रॉपर्टी डीलर को लगी तीन गोलियां
मामला काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के होमलेस चौक का है. मिली जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर संगीत कुमार सिंह अपने निजी गाड़ी से किसी संबंधी के यहां जा रहे थे. इस दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें संगीत को तीन गोलियां लग गई. दो गोली पेट में लगी है और एक दाहिने हाथ में लगी है. इसके बाद बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से चेन छीनकर फरार हो गए. वहीं, घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगो के द्वारा पुलिस को सूचने दी गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
आनन फानन में डीएसपी टाउन राघव दयाल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. पुलिस ने मौके से कई खोखा भी बरामद किया है. प्रॉपर्टी डीलर संगीत सिंह सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया के रहने वाले हैं. वहीं, इस मामले को लेकर डीएसपी टाउन राघव दयाल ने बताया कि काजी मोहम्मद पुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर मोहल्ला में गोली चलने की घटना हुई है, जिसमें एक व्यक्ति को कई गोलियां लगी है. परिजनों ने घायल को इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटनास्थल से बदमाशों की बाइक और एक हथियार बरामद किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.