युवा वोटरों में दोगुना उत्साह, जोश के साथ पहुंच रहे बूथों पर..!!
उत्तर बिहार के 32 विधान सभा क्षेत्रों में द्वितीय चरण के मतदान के तहत मंगलवार को वोट डाले जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के संकट तले हो रहे बिहार विधान सभा के इस अभूतपूर्व चुनाव में वोटर लोकतंत्र को मजबूत करने का अपना इरादा स्पष्ट तौर पर दिखा रहे हैं। खासकर युवा वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
जिन युवाओं को पहली बार इस विधान सभा चुनाव में मतदान करने का मौका मिल रहा है, उनका उत्साह चरम पर दिख रहा है। पश्चिमी और पूर्वी चंपारण से लेकर मिथिलांचल और तिरहुत तक के इलाके में युवा वोटर सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के साथ ही बूथों पर पहुंचने लगे थे। पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि विधान सभा क्षेत्र के रघुनाथपुर वार्ड दो में वोट डालने जाती युवाओं की टोली ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने का यह मौका हम गंवाना नहीं चाहते। हमारा और हमारे राज्य का भविष्य इस विवेकपूर्ण मतदान पर ही टिका है। इसलिए कोरोना को लेकर आवश्यक एहतियात बरतते हुए हम अपने बूथों पर पहुंच मतदान कर रहे हैं।