Appan Pathashala “अप्पन पाठशाला” at Muzaffarpur for poors – Initiative by three Boys

Appan PAthshala Muzaffarpur Mukti

मुजफ्फरपुर में 3 युवकों ने शुरू की

‘अप्पन पाठशाला’, गरीबों को पढ़ाने का जिम्मा

तीन युवकों ने मुक्तिधाम क्षेत्र के आसपास के उन गरीब बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया, जो कभी शवयात्रा के दौरान डाले जाने वाले पैसों को चुनने का काम करते थे. अबतक अप्पन पाठशाला से करीब 71 बच्चे जुड़ चुके हैं

तीन युवकों ने मुक्तिधाम क्षेत्र के आसपास के गरीब बच्चों की तकदीर ही बदल कर रख दी. तीनों युवकों सुमित कुमार, सुमन सौरभ और अभिराम कुमार ने अप्पन पाठशाला के जरिए उन बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया, जो कभी शवयात्रा के दौरान डाले जाने वाले पैसों को चुनने का काम करते थे. अबतक अप्पन पाठशाला से करीब 71 बच्चे जुड़ चुके हैं.

Leave a Reply