सांप दिखने के बाद एयर एशिया विमान की आपात लैंडिंग – बेहद दुर्लभ’ घटना

Air asia plane snake landing kwalampur

कुआलालंपुर से तवाऊ जा रहा था विमान, एयरलाइंस ने

घटना को ‘बेहद दुर्लभ’ बतायासांप दिखने के बाद विमान की आपात लैंडिंग

मलेशिया की एयर एशिया एयरलाइंस के एक यात्री विमान में उड़ान के दौरान एक सांप मिलने से हड़कंप मंच गया।

इसके बाद विमान को वापस लौटना पड़ा और आपात स्थिति में लैंडिंग करनी पड़ी एयर एशिया ने पिछले सप्ताह घटी इस घटना को ‘बेहद दुर्लभ’ बताया है। विमान उस वक्त मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से बोर्नियो द्वीप के पूर्वी तट पर स्थित तवाऊ जा रहा था। लैंडिंग के बाद विमान में विशेष सफाई अभियान चलाया गया और उसके यात्रियों को अन्य विमान से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

सोशल मीडिया यूजर्स ने विमान में सांप की मौजूदगी को लेकर हंसी-मजाक करते हुए टिप्पणियां कीं। कुछ ने कहा कि अब तक ऐसा केवल फिल्मों में ही देखा था।

वीडियो हुआ वायरल

विमान में मौजूद सांप का वीडियो वायरल है। जब विमान काफी ऊंचाई पर था, उसी समय यात्रियों और विमान चालकदल के सदस्यों ने लगेज-बे के ऊपर लगी केबिन लाइट के पास एक बड़ा सांप देखा। सांप को देखते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद पायलट ने ‘उचित कदम’ उठाते हुए विमान को डायवर्ट किया और कूचिंग शहर में उसे आपात स्थिति में उतारा।

Leave a Reply