अग्निवीर भर्ती – चक्कर मैदान – 1 नवंबर से 10 दिसंबर – सुबह 7 बजे से मिलेगा प्रवेश

agniveer muzfafarpur 2022

अग्निवीर भर्ती – मुजफ्फरपुर

अग्निवीर भर्ती – चक्कर मैदान – 1 नवंबर से 10 दिसंबर – सुबह 7 बजे से मिलेगा प्रवेश

Agniveer Recruitment 2022: अग्निवीर सेना बहाली रैली दो नवंबर से शुरू होगी। गया एआरओ (सेना भर्ती कार्यालय) के 12 जिलों के अभ्यर्थयों से बहाली शुरू होगी। इसके बाद मुजफ्फरपुर एआरओ के जिले की भर्ती होगी। अभ्यर्थियों को बहाली के एक दिन पहले ही रिपोर्ट करनी होगी। वे शाम सात बजे ही चक्कर मैदान में जरूरी कागजात लेकर प्रवेश करेंगे। रात में विश्राम की यहीं व्यवस्था रहेगी। अभ्यर्थी सुबह में शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे। इस भर्ती रैली की तैयारी की डीएम प्रणव कुमार, एसएसपी जयंत कांत ने शुक्रवार को समीक्षा की। निदेशक, सेना भर्ती बोर्ड कर्नल बाबी जसरोटिया ने बताया कि तैयारी अंतिम चरण में है। अभ्यर्थियों के आगमन, मार्शलिंग आवासन, दस्तावेज सत्यापन, दौड़, मेडिकल आदि के लिए अलग-अलग स्थान चिह्नित कर निर्मित कर दिए गए हैं।

agniveer_recruitment_2022_muzaffarpurcity

मुजफ्फरपुर में अग्निवीर की भर्ती के लिए

अभ्यर्थियों को एक दिन पहले करनी होगी रिपोर्ट

अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र के साथ मूल प्रमाणपत्र/औपबंधिक प्रमाणपत्र तथा अधिसूचना में दिए गए अन्य सभी दस्तावेज लाने होंगे। सुरक्षा को लेकर सीसी कैमरा व बैरेकेडिंग पर्याप्त संख्या में लगाई जाएगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर मे आइ हेल्प यू डेस्क रहेगा। चक्कर मैदान तक लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बस उपलब्ध कराई गई है। उनके रात्रि आवासन के लिए पंडाल बनाया गया है।

मुजफ्फरपुर एआरओ के जिले: मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी
भर्ती की तिथि: 17 नवंबर से चार दिसंबर तक

अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए उपलब्ध रहेगी बस

डीएम ने बताया कि दो नवंबर से प्रारंभ होने वाले इस भर्ती अभियान को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद है। अभ्यर्थियों की परिचालन सुविधा को लेकर एक बस उपलब्ध रहेगी। एक एंबुलेंस के साथ-साथ पीएचईडी द्वारा शौचालय की भी व्यवस्था रहेगी। एसडीओ और पुलिस पदाधिकारी को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए कहा गया है। यहां बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र के साथ मूल प्रमाणपत्र/औपबंधिक प्रमाणपत्र तथा अधिसूचना में दिए गए अन्य सभी दस्तावेज लाने होंगे। सुरक्षा को लेकर सीसी कैमरा व बैरेकेडिंग पर्याप्त संख्या में लगाई जाएगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर मे आइ हेल्प यू डेस्क रहेगा। चक्कर मैदान तक लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बस उपलब्ध कराई गई है। उनके रात्रि आवासन के लिए पंडाल बनाया गया है।

एआरओ हेल्प लाइन नंबर: +91 8092828689

मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की रहेगी तैनाती

जिलाधिकारी के निर्देश पर कदाचार मुक्त बहाली के लिए दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती जवानों के साथ होगी। चक्कर मैदान में डाक्यूमेंटेशन, मेडिकल जांच, मार्शलिंग व बैचिंग एरिया में पंडाल का निर्माण पूरा कर लिया गया है। दलाल और बिचौलियों के चक्कर में नहीं पड़ने की सलाह दी गई है। किसी प्रकार की कठिनाई व समस्या पर एआरओ हेल्प लाइन नंबर 918092828689 पर संपर्क कर सकते हैं। लगभग चार हजार अभ्यर्थियों की प्रतिदिन शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी।

Leave a Reply