बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तहत अब विदेश से भी लोग सहरसा जिले के मतदान केंद्रों पर होने वाले विधानसभा चुनाव को लाइव देख सकेंगे। इस तरह उन्हें सहरसा जिले के 40 मतदान केंद्रों पर सात नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से लाइव देखने का मौका मिलेगा।
विदेश में रहने वाले लोगों को यह पता चलेगा कि बिहार में चुनावी प्रक्रिया के तहत किस-किस तरह के व्यवस्था के बीच कराए जाते हैं। जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सात नवंबर को चुनाव होगा। चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के दस-दस मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की सुविधा रखी जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर चारों विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी ने इंटरनेशनल लाइव वेबकास्टिंग सुविधा वाले दस-दस मतदान केंद्रों को चिन्हित किया था। चिन्हित 40 मतदान केंद्रों पर इंटरनेशनल लाइव वेबकास्टिंग की सुविधा बहाल करने की जिम्मेदारी आईटी प्रबंधक लखिन्द्र महतो को मिली है।
सहरसा विधानसभा के इन बूथों का देख पाएंगे लाइव चुनाव
मतदान केंद्र संख्या 103, 104 मध्य विद्यालय शिक्षक संघ उत्तरी-दक्षिणी, 106 सर्व नारायण सिंह कॉलेज मध्य भाग, 117 जिला परिषद सभा भवन पूर्वी भाग, 117 ए जिला परिषद सभा भवन मध्य भाग, 123 न्यू कॉलोनी मध्य विद्यालय उत्तरी भाग, 153 व 154 जिला परिषद कार्यालय दक्षिणी-उत्तरी भाग, 203 आरएम कॉलेज बीएड भवन और 209 एमएलटी सहरसा कॉलेज मुख्य भवन पश्चिमी भाग।
सजने लगा मतदान केंद्र
सहरसा सहित अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केंद्र सजने लगा है। मतदान केंद्रों को सुव्यवस्थित बनाने में कर्मी जुट गए हैं। प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार सहित चारों निर्वाची पदाधिकारी बराबर बूथों की तैयारी व्यवस्था का जायजा लेने में जुटे हैं।