बिहार में अब रविवार को भी होगी जमीन और मकानों की रजिस्ट्री

Apply Online

राज्य सरकार ने जारी किया दिशा निर्देश..!!

बिहार के सभी निबंधन कार्यालय अब रविवार को भी खुले रहेंगे। आम दिनों की तरह हर रविवार को भी दस्तावेजों का निबंधन यानी जमीन, मकान फ्लैट की रजिस्ट्री होगी। सरकार का यह आदेश चालू वित्तीय वर्ष यानी 31 मार्च तक लागू रहेगा। इस बीच रविवार को काम करने वाले कर्मियों को बारी-बारी से दूसरे दिन अवकाश दिया जाएगा। अवकाश देने में यह ध्यान रखा जाएगा कि काम प्रभावित नहीं हो।लिहाजा सितम्बर महीने से लक्ष्य से ज्यादा निबंधन होने लगा। बावजूद राजस्व की कमी पूरी नहीं की जा सकी। अब तक लगभग तीन हजार करोड़ रुपये का राजस्व दस्तावेजों के निबंधन से मिला है। राजस्व प्राप्ति अब भी लक्ष्य से लगभग डेढ़ हजार करोड़ पीछे है। इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने इस वित्तीय वर्ष के हर रविवार को भी निबंधन कार्यालय खोलने का फैसला किया है। सहायक निबंधन महानिरीक्षक अवधेश कुमार झा ने इसकी जानकारी सभी निबंधन कार्यालयों को दे दी!!

Leave a Reply