मुजफ्फरपुर में कोरोनावायरस 139 मिले नए संक्रमित, 70 ने जीत ली कोरोना से जंग
जिले में सोमवार को फिर 139 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 70 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। संक्रमितों के संपर्क में आने वालों के नमूने संग्रहित किए जाएंगे। एसीएमओ डॉ.विनय कुमार शर्मा ने बताया कि नमूना जांच का दायरा बढ़ाया गया है। इसके तहत 2015 लोगों के नमूने संग्रहित किए गए। धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ेगी और तीन हजार तक इसे किया जाएगा।
संक्रमित नहीं मिलने पर हटेगा कंटेनमेंट जोन
कंटेनमेंट जोन में अंतिम संक्रमित मिलने के 14 दिन तक निगरानी रहेगी। अगर 14 दिन तक वहां कोई भी संक्रमित नहीं मिला तो कंटेनमेंट जोन हटा लिया जाएगा। अगर 13 दिन पूरे होने के बाद कोई संक्रमित मिला तो यह चक्र फिर 14 दिन का हो जाएगा। जिला कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ.सीके दास ने बताया कि सोमवार को 126 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 70 लोग स्वस्थ हुए।