15 दिसंबर से कल्याणी चाैक से माेतीझील फ्लाईओवर तक वन-वे व्यवस्था लागू हाेगी।
15 दिसंबर से कल्याणी चाैक से माेतीझील फ्लाईओवर तक वन-वे व्यवस्था लागू हाेगी। इस बाबत नगर आयुक्त नवीन कुमार ने स्मार्ट सिटी काे हरी झंडी दे दी है। 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक कल्याणी-माेतीझील राेड से जाने की जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक मार्ग के रूप में जवाहरलाल राेड से आना-जाना बेहतर हाेगा। हरिसभा चाैक से कल्याणी चाैक हाेते हुए माेतीझील के रास्ते टाउन थाना तक स्मार्ट सिटी से ड्रेनेज का निर्माण चल रहा है।
ड्रेनेज बनने के बाद सड़क का काम शुरू हाेगा। फरवरी तक एजेंसी ने काम पूरा करने का आश्वासन दिया है। दिन में ड्रेनेज बनाने के लिए वन-वे की जरूरत महसूस करते हुए एजेंसी ने स्मार्ट सिटी काे आवेदन दिया। स्मार्ट सिटी के एमडी सह नगर आयुक्त ने 15 दिनाें के लिए वन-वे की स्वीकृति दी है। वैसे ही माेतीझील-कल्याणी के बीच ट्रैफिक का लाेड रहता है।
ट्रैफिक लाेड की वजह से दिन में काम करना मुश्किल है। साथ ही खतरे की भी आशंका बनी रहती है। 15 दिसंबर के बाद खरमास की वजह से ट्रैफिक का भी लाेड कम हाेगा। काम में तेजी लाने के लिए 15 दिसंबर से दिन में भी ड्रेनेज का काम हाेगा। अभी टाउन थाने के निकट और माेतीझील में नाला बनाने का काम चल रहा है।