पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कनीय अभियंता से ठगी:अस्पताल में नंबर लगाने के दौरान गायब किए 1 लाख रुपए, छानबीन में जुटी पुलिस

thief in hospital

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कनीय अभियंता से ठगी:अस्पताल में नंबर लगाने के दौरान गायब किए 1 लाख रुपए, छानबीन में जुटी पुलिस

thief in hospital
thief in hospital

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कनीय अभियंता के पद पर तैनात सरोज कुमार सिन्हा भी 1 लाख रुपए के साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं । उन्होंने साइबर ठगी से जुड़े हुए इस मामले को पटना के पत्रकार नगर थाने में दर्ज करवाया है।

पटना के पत्रकार नगर थाने में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कनीय अभियंता सरोज कुमार सिन्हा ने लिखित आवेदन देते हुए बताया है कि 2 अप्रैल को वक्त वह अपने किसी करीबी रिश्तेदार को राजबंशी नगर के एलएनजेपी अस्पताल में दिखाने के लिए उन्होंने गूगल से निकाले गए टोल फ्री नंबर पर कॉल किया।उसके बाद उसी टोल फ्री नंबर का कॉल बैक आने पर उधर से कॉल करने वाले युवक ने सरोज को राजबंशी नगर के एलएनजेपी अस्पताल में मरीज को दिखाने के लिए ऑनलाइन नंबर लगाने की बातें कहीं । फोन करने वाले की तरफ से बताए गए सभी प्रोसेस को सरोज फॉलो करते गए। वहीं 2 अप्रैल को साइबर फ़्रॉड के झांसे में आने के बाद 5 अप्रैल बुधवार को सरोज अपने रिश्तेदार को लेकर राजवंशी नगर स्थित एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे।

अस्पताल में नंबर लगाने के दौरान हुई ठगी

सरोज ने एलएनजेपी अस्पताल में लगाए गए ऑनलाइन नंबर की जानकारी अस्पताल कर्मियों को दी । ऑनलाइन नम्बर लगाए जाने की बाते सुन मौके पर मौजूद एलएनजेपी अस्पताल के कर्मियों ने सरोज को इस अस्पताल में ऑनलाइन नंबर प्रोसेसिंग की शुरुआत नहीं होने की बातें बताई । सरोज बताते राजबंशी नगर स्थित एलएनजेपी अस्पताल के कर्मियों के द्वारा इस अस्पताल में ऑनलाइन नंबर नहीं लगाने की बातें बताई गई । तब जाकर उन्होंने अपने मोबाइल के मैसेज को चेक करना शुरू किया । तब उन्हें जानकारी मिली कि अस्पताल में ऑनलाइन नम्बर लगाने का काल करने वाले साइबर ठगों द्वारा बताए गए प्रोसेस के कारण साइबर ठगों ने उनके वेतन के खाते से दो बार करके 1 लाख रु की निकासी कर ली है।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

मामले की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय कनिय अभियंता के पद कार्यरत सरोज कुमार पटना के पत्रकार नगर थाने पहुंचे । आनन-फानन में उन्होंने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पत्रकार नगर थाने को की है । वहीं इस पूरी घटना की पुष्टि करते हुए पत्रकार नगर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती बताते हैं कि फिलहाल मामला दर्ज कर साइबर ठगी को अंजाम देने वाले साइबर फ्रॉड की खोजबीन शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply