कलमबाग चाैक पर टेबल टाॅप का काम हुआ शुरू, एक लेन से ट्रैफिक बंद, 8-10 दिन होगी परेशानी

road-construction-1

कलमबाग चाैक पर टेबल टाॅप का काम हुआ शुरू, एक लेन से ट्रैफिक बंद, 8-10 दिन होगी परेशानी

road-construction-1
road-construction-1

स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट के तहत कलमबाग चाैक पर टेबल टाॅप बनाने के कारण शुक्रवार काे ट्रैफिक पर ब्रेक लग गया। इस वजह से तकरीबन 100 फीट में रोड को एक लेन कर दिया गया है। चाैराहा पर चाराें तरफ दाे-दाे दिन के लिए एक लेन काे बंद कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि कलमबाग चाैक पर अगले 8-10 दिनाें तक लोगों को इसी तरह की परेशानी हाेगी।

मालूम हो कि अघाेरिया बाजार चाैक पर भी टेबल टाॅप बनाने का काम शुरू हाेने वाला है। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर के आधा दर्जन चाैराहाें पर जंक्शन इंप्रूवमेंट का काम चल रहा है। जंक्शन इंप्रूवमेंट जहां बन रहा है, वहां चाैराहाें पर गाड़ी काे ब्रेक करने के लिए टेबल टाॅप रहेगा। टेबल टाॅप के ऊपर जेब्रा क्राॅसिंग का निशान बनेगा। ट्रैफिक सिग्नल के हिसाब से यहां ब्रेक लेने के बाद ही गाड़ी आगे बढ़ेगी। अघाेरिया बाजार चाैक पर भी इसी तरह चाराें तरफ दाे-दाे दिन तक ट्रैफिक बंद कर टेबल टाॅप बनेगा। अघाेरिया बाजार के साथ मिठनपुरा चाैक पर भी 15 दिनाें के अंदर टेबल टाॅप का काम पूरा कर लेना है। स्मार्ट सिटी की निर्माण एजेंसी का कहना है कि लाेगाें की सुविधा के लिए ही यह निर्माण किया जा रहा है।

 

Leave a Reply