कुढ़नी उपचुनाव: आज थम जायेगा प्रचार का शोर, मतदाताओं को साधने के लिए खेत-खलिहानों तक पहुंचे नेता

shor stop

कुढ़नी उपचुनाव: आज थम जायेगा प्रचार का शोर, मतदाताओं को साधने के लिए खेत-खलिहानों तक पहुंचे नेता

कुढ़नी के सामाजिक समीकरण के जानकार बताते हैं कि यहां अतिपिछड़ों का एकमुश्त वाेट जिस ओर जायेगा, जीत उसी की होगी. ऐसे में महागठबंधन ने अतिपिछड़ी जाति के नेताओं को गांव -गांव जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी देने और गोलबंद करने की जिम्मेदारी सौंपी है

shor stop

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार तीन दिसंबर काे प्रचार का शोर थम जायेगा. पांच दिसंबर को मतदान की तारीख ज्यों-ज्यों करीब आती जा रही है, चुनावी रणभूमि का तापमान बढ़ता जा रहा है. सीट पर कब्जा के लिए तत्पर दोनों गठबंधन सामाजिक समीकरण साधने को जातिगत नेताओं की टोली खेत -खलिहानों तक भेज चुके हैं.

Leave a Reply