Road Safety: होमगार्ड के डीजी बोले, 80 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं नियमों की अनदेखी की वजह से हो रहीं
Road Safety With Jagran मुंबई के पूर्व डीजी ट्रैफिक एंड कंट्रोल और वर्तमान होमगार्ड डीजी डा. भूषण कुमार उपाध्याय ने कहा कि ज्यादातर 15 से 35 आयु वर्ग के युवा दुर्घटना के शिकार होते हैं जबकि इनकी परिवार और देश को ज्यादा जरूरत है।
मुजफ्फरपुर, जासं। देश में प्रत्येक वर्ष करीब डेढ़ लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं के शिकार होते हैं। तेज रफ्तार, गलत दिशा में गाड़ी चलाना, ओवरटेकिंग, ओवरलोडिंग और शराब का सेवन इसके प्रमुख कारण हैं। 80 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं इन्हीं कारणों से होती हैं। दैनिक जागरण द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के दौरान लंगट सिंह कालेज पहुंचे मुंबई के पूर्व डीजी ट्रैफिक एंड कंट्रोल और वर्तमान होमगार्ड डीजी डा. भूषण कुमार उपाध्याय ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि ज्यादातर 15 से 35 आयु वर्ग के युवा दुर्घटना के शिकार होते हैं, जबकि इनकी परिवार और देश को ज्यादा जरूरत है। इसलिए जब भी बाहर निकलें, समय से थोड़ा पहले निकलें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। अगर सभी लोग नियमों का सख्ती से पालन करने लगें तो प्रतिवर्ष होने वाली घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। कालेज के प्राचार्य डा.ओमप्रकाश राय ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे। मौके पर डा.नवीन, डा.अजय कुमार, डा.राजीव, गौरव त्रिवेदी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
मध्य विद्यालय में छात्राओं को किया जागरूक
दैनिक जागरण द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मिठनपुरा रमना स्थित हरिहर नारायण बालिका मध्य विद्यालय में छात्राओं को जागरूक किया गया। प्रधानाध्यापक अर्चना कुमारी और शिक्षिका पल्लवी कुमारी ने छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। सड़क पर चलते समय इनके पालन की बात कही। इस दौरान छात्राओं ने भी इसे अपनाने और अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद रहे।
मुखर्जी सेमिनरी में शिक्षकों ने दिए टिप्स
हरिसभा चौक स्थित मुखर्जी सेमिनरी प्लस टू स्कूल में दैनिक जागरण की ओर से सड़क सुरक्षा कार्यक्रम हुआ। प्रधानाध्यापक त्रिपुरारी सिंह व शिक्षकों ने छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने की सीख दी। उनको बताया गया कि सड़क पार करते समय दोनों तरफ वाहनों को देख लें। गाड़ी दूर से भी आती दिखे तो रुक जाएं। इस दौरान छात्रों ने सड़क सुरक्षा से जुड़े कई सवाल भी पूछे। 18 वर्ष से कम उम्र के छात्रों को बिना लाइसेंस बाइक न चलाने की सीख दी गई।
विद्यार्थियों को किया जागरूक होमलेस चौक स्थित राजकीय मध्य विद्यालय अमर शिक्षालय होम फार द होमलेस में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। प्रधानाध्यापक संजय तिवारी, शिक्षक कौशल किशोर शाही, धीरज कुमार ने विद्यार्थियों को सड़क पर चलते समय नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाया। कहा कि अपने घर के लोगों को भी बाइक चलाते समय हेलमेट लगाने को प्रेरित करें।
सराय सैय्यद अली में घटनाओं से किया प्रेरित
लेनिन चौक स्थित सराय सैय्यद अली बालिका उच्च विद्यालय में शिक्षकों ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी। प्रभारी प्रधानाध्यापक मो.कलामुद्दीन, शिक्षक अमन कुमार, छोटेलाल वर्मा, लिपिक नवीन कुमार ने भी उन्हें जागरूक किया। प्रधानाध्यापक ने हाल के दिनों में शहर में हुई सड़क दुर्घटनाओं का उदाहरण दिया। रेलवे फाटक बंद होने पर उसे पार करने की गलती नहीं करने की सीख दी।