मुजफ्फरपुर में नाला निर्माण को लेकर अतरदह-कच्ची पक्की रोड बंद:राहगीरों को हो रही भारी परेशानी, आनंद मार्ग रोड पर बढ़ा दवाब; पूरे दिन जाम का जंजाल
नाला निर्माण कार्य को लेकर अतरदह-कच्ची पक्की रोड को बंद कर दिया गया है। कच्ची पक्की चौक से पहले और RDS चौक के बीच दो जगहों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। बगल से पतला रास्ता छोड़ा गया है। लेकिन, मिट्टी खोदने के कारण वह रास्ता भी लगभग जाम हो गया है। इस कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोड बंद होने के कारण आनंद मार्ग रोड पर दवाब बढ़ गया है।
इधर से ही दिनभर वाहनों का आवागमन हो रहा है। इस कारण पूरे दिन दोनों रोड में जाम की समस्या बनी रहती है। बता दें की बुडको द्वारा नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इससे पहले भी एक बार रोड बंद कर दिया गया था। लेकिन, फिर बिना काम किए रोड को चालू कर दिया गया था। ये योजना करीब एक वर्ष से लंबित पड़ी हुई थी। जिसे अब शुरू किया गया है।
पानी लगने की समस्या से मिलेगा निजात
बता दें की आनंद मार्ग रोड में सालों भर पानी लगने की समस्या रहती है। कच्ची पक्की रोड में नाला बनने से इधर भी राहत मिलेगी। करीब एक महीने तक कार्य चलेगा। इस दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रोड बंद होने से व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है। कच्ची पक्की के अधिकांश दुकानदार ग्राहकी नहीं होने से परेशान हैं। इसके अलावा ऑटो चालकों के धंधे पर भी असर पड़ रहा है। दुकानदार अमरजीत, पप्पू, कृष्णनंदन समेत अन्य ने बताया की ये सब मनमानी है। जब मर्जी होता है रोड बंद कर दिया जाता है। ऑटो चालक कन्हाई ने कहा की धंधा पूरी तरह चौपट हो गया है। दूसरे रास्ते से घूमकर जाना पड़ता है। दस मिनट के रास्ते को तय करने में एक घंटा लगता है।