मुजफ्फरपुर के घरो मे लगेंगे क्यू आर कोड स्मार्ट सिटी इंदौर व राजधानी पटना मे हो चुकी है शुरुआत

स्मार्ट सिटी के अंतर्गत लिया गया है फैसला

मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इंटेलिजेंट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना के तहत शहर के सभी होल्डिंग्स की दीवार पर क्यूआर कोड लगाए  जायेंगे।  साथ ही साथ कण्ट्रोल रूम मे बने वीडियो वॉल पर नगर निगम के सभी होल्डिंग्स का डाटा नक़्शे के साथ नज़र आएंगे।  घर और दूकान से कूड़ा लेने के बाद सफाई पर्यवेक्षक इस क्यूआर कोड को स्कैन करेंगे , कोड स्कैन करते ही कण्ट्रोल रूम मे संबधित होल्डिंग का रंग हरे रंग मे बदल जायेगा जब तक  पर्यवेक्षक कोड को स्कैन नहीं करेगा तब तक कण्ट्रोल रूम मे उस कोड के ऊपर लाल रंग की दिखता रहेगा।  अगर पर्यवेक्षक बिना कूड़ा  उठाये ही कोड को स्कैन कर देता है तो गलत संदेश प्राप्त होने पर फौरन टैक्सपेयर संदेश के साथ भेजे गए लिंक पर क्लिक पर इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दे सकते है।

क्यूआर कोड से मकान की पहचान करने में सुविधा होगी। स्मार्ट सिटी मिशन में पर्याप्त राशि है। इससे स्कूल के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर अध्यक्ष ने सहमति जताई है। सीईओ किशोर कुमार व एमडी विवेक रंजन मैत्रेय ने सिकंदरपुर स्टेडियम के जीर्णोद्धार और फेस लिफ्टिंग का काम शुरू करने की जानकारी दी। साथ ही बैरिया से स्टेशन व टाउन थाने से अखाड़ाघाट रोड का भी काम जल्द शुरू करने की आश्वासन दिया। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के अध्यक्ष ने काम की गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने काम को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया।

चार प्रमुख तालाब ब्रह्मपुरा पोखर, साहू पोखर, महाराजी पोखर, तीन पोखरिया में म्यूजिकल फाउंटेन भी लगेगा।

  • कण्ट्रोल रूम मे दिखेगा हरे और लाल रंग का सन्देश। 
  • गलत रूप से जानकारी देने पर होगी पर्यवेक्षक पर कार्रवाई।  
  • तालाबों का भी होगा जीर्णोद्धार। 

 

Leave a Reply