बिहार के नक्सल ग्रस्त जिलों में खुलेंगे डाकघर के 180 से अधिक शाखा, मिलेगी हर सुविधा
सूबे के नक्सल प्रभावित जिलों 180 से अधिक शाखा डाकघर खोले जायेंगे. केंद्र सरकार के संचार मंत्रालय ने बिहार में 180 से अधिक नये शाखा डाकघर खोलने की अनुमति दे दी है.डाक विभाग के वरीय अधिकारियों की मानें तो 80 से अधिक खुल चुके है या खुलने के अंतिम चरण में है. मार्च तक 100 शाखा डाकघर खोल दिये जायेंगे. सबसे ज्यादा जमुई जिले में डाकघर खोले जायेंगे.
सभी डाकघरों में कोर बैंकिंग, माइक्रो एटीएम सहित अन्य वित्तीय समायोजन की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. ज्ञात हो कि बिहार सर्किल देश में पहला सर्किल जिसके सभी डाकघर सीबीएस तकनीक से लैस. अधिकारियों की मानें तो यह शाखा डाकघर नक्सल प्रभावित जिलों में हर दस-पंद्रह किलोमीटर के अंदर की पंचायतें डाकघर की सुविधा से लैस होंगी. शाखा डाकघर खुल जाने से ग्रामीणों को डाक विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा.साथ ही इन नये डाकघरों के खुलने से जहां इन इलाकों में संचार बढ़ेगा. साथ ही लगभग तीन हजार लोगों के लिए इनडायरेक्ट रोजगार भी पैदा होगा. डाक विभाग यहां काम करनेवाले जीडीएस के लिए जल्द ही नयी वैकेंसी निकालेगी. साथ ही नये पदों पर बहाली होगी.