एमडी ने किया स्थल निरीक्षण:पानी की पाइप बचाने के लिए बदल दिया नाले का एलाइनमेंट अब एजेंसी पर लगेगी पेनाल्टी
बेतरतीब ढंग से छाेटी सरैयागंज राेड में नवयुवक समिति ट्रस्ट से टावर तक कई जगह नाला काे टेढ़ा-मेढ़ा कर दिया गया है। लेकिन, इससे आगे बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। नाला से पानी बहाव और इसकी सफाई में समस्या आएगी। नाला का लेवल कम रहने से आने वाले समय में छाेटी सरैयागंज में सड़क से नाला की ऊंचाई कम हाे जाएगी। हालांकि, एजेंसी का तर्क है कि निगम की पाइपलाइन की वजह से इस तरह से नाला काे डायवर्ट करना पड़ रहा है।
यही नहीं, 40-50 फीट तक नाला में चैंबर नहीं देने से आने वाले समय में नाले की सफाई करना मुश्किल हाेगा। शुक्रवार काे एमडी नवीन कुमार ने स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट के चल रहे काम का जायजा लिया। जिसमें ये तकनीकी खामियां सामने आईं। उन्होंने नाला निर्माण में सुधार काे लेकर चेतावनी देते हुए एजेंसी पर पेनाल्टी लगाने के लिए नाेटिस देने की भी बात कही। स्थानीय वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल ने नगर आयुक्त से नाला निर्माण के काम में अनियमितता की शिकायत की थी।
लीकेज को नहीं कर रहे दुरुस्त
स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट के तहत नाला निर्माण के दाैरान लगातार पाइप लीकेज की समस्या आ रही है। पाइप क्षतिग्रस्त हाेने के बाद भी समय पर दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। जिसकी वजह से लाेगाें काे पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। छाेटी सरैयागंज इलाके में स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट का जायजा लेने पहुंचे एमडी से लाेगाें ने पाइप लीकेज की शिकायत की।