ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन:मेडिकल एडमिशन… ऑफलाइन मॉपअप काउंसिलिंग के लिए आवेदन आज से
बिहार कम्बाइंड इंट्रेंस काॅम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड(बीसीईसीईबी) ने राज्य के 85 प्रतिशत की बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए मॉपअप राउंड के लिए ऑफलाइन काउंसिलिंग की तारीख जारी कर दी है। शनिवार से मॉपअप ऑफलाइन काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। 08 दिसम्बर रात दस बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। शनिवार को ही सीट मैट्रिक्स जारी होगा। इसके आधार पर किस कॉलेज में कितना नामांकन हुआ पता चलेगा। 14 दिसम्बर को वेबसाइट पर सीट मैट्रिक्स अपलोड किया जाएगा।
मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फीस जमा करने का समय 08 दिसंबर रात 11.59मिनट तक है। मेरिट के आधार पर 13 दिसंबर को मॉपअप राउंड का फर्स्ट लिस्ट के साथ रैंक कार्ड जारी किया जाएगा। 15 दिसंबर को ऑफलाइन काउंसिलिंग होगी। नामांकन में बची फीस जमा करने की तारीख 18 दिसंबर तक रखी गई है।
प्रॉस्पेक्टस सेक्शन के तहत “यूजीएमएसी-2022” लिंक पर क्लिक करके bceceboard.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए फॉर्म “यूजीएमएसी -2022 के ऑनलाइन आवेदन पोर्टल” पर क्लिक करें और फिर “एमओपी-यूपी के लिए ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें काउंसलिंग” बटन और दिखाई देने वाले निर्देशों का पालन करना करें।
- निबंधन करने के लिए, उम्मीदवारों को चरण-एक में पूछी गई जानकारी को भरना आवश्यक है। छात्र-छात्राओं को आवेदन पत्र, कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- उम्मीदवार को अपना नीट-यूजी 2022 रोल नंबर दर्ज करना होगा। फिर सत्यापित बटन पर क्लिक करें और फिर स्क्रीन पर दिखाए गए अनुसार अन्य विवरण के साथ उनकी जन्म तिथि दर्ज करें।
- अगर डेटा मिलता है तो सत्यापित कर आगे की प्रक्रिया के लिए आगे बढ़े। पंजीकरण करते समय उम्मीदवार को यह देखना चाहिए कि वह ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर दे रहा है कि नहीं। क्योंकि उनकी दर्ज ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
- ईमेल आईडी के लिए और मोबाइल नम्बर सत्यापन के बाद ही रजिस्ट्रेशन सफल हो सकेगा।
- पंजीकृत मोबाइल नम्बर यूजीएमएसी-2022 काउंसिलिंग की पूरी प्रक्रिया में किसी में भी ईमेल आईडी को बदला नहीं जा सकता है।
- रजिस्ट्रेशन के बाद वेबसाइट पर दिखने लगेगा कि आपका रजिस्ट्रेशन हुआ है कि नहीं।
सरकारी एमबीबीएस के 1121 और डेंटल के 30 सीटों पर होगा एडमिशन
राज्य के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन होना है। इसमें सरकारी एमबीबीएस के 1121 व डेंटल की 30 सीटों पर एडमिशन होगा। वहीं, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 900 सीटें पर एडमिशन होना है। प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में 240 सीटों पर एडमिशन होगा( वेटरनी कॉलेजों के 52 व सेल्फ फाइनेंस के आठ सीटों पर एडमिशन होना है।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
यूजीएमएसी-2022 में में उपस्थित होने के लिए प्रॉस्पेक्टस को बीसीईसीई बोर्ड की वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है ।