Online FIR and Case Status of Bihar Police – Know how

CCTNS – Crime and Criminal Tracking Network and System

All Police Station of Bihar going online by the month of April 2022

केस व कार्रवाई अप्रैल से देख सकेंगे ऑनलाइन

website Process of FIR Biharसूबे के सभी 1096 थानों में अप्रैल 2022 से सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स) प्रणाली लागू हो जाएगा। इससे बिहार पुलिस ऑनलाइन हो जाएगी। घर बैठे ही अपनी शिकायत कर सकेंगे। इसके अलावा अपने आवेदन की पूरी प्रक्रिया और केस की अद्यतन स्थिति की जानकारी ले सकते है। फिलहाल सूबे में 1096 थाना है। इनमें से 202 में सीसीटीएनएस प्रणाली सेटअप के लिए कार्य जारी है। सरकार ने 31 मार्च 2022 तक इसे पूरा करने का सरकार के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद व विशेष सचिव विकास वैभव ने संयुक्त रूप से डेड लाइन तय कर दिया है।

घर बैठे जानकारी

● सूबे में लागू होगी सीसीटीएनएस प्रणाली, डेडलाइन तय

● सुबे के 1096 थाने मार्च के अंत तक हो जाएंगे ऑनलाइन

इधर, तिरहुत रेंज (मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर) में तकरीबन सभी थानों में सीसीटीएनएस प्रणाली सेट कर दिया गया है। वर्तमान में पीड़ित को बिहार पुलिस या फिर एससीआरबी के वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन की कॉपी तीन दिन बाद मिल रही है। लेकिन, इस प्रणाली के पूर्णत: लागू होने से एफआईआर कराने के दिन ही आवेदन सीसीटीएनएस की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इसे देश दुनिया के किसी भी कोने से देखा जा सकेगा। हर शिकायत या काम के लिए विभाग की ओर से समय सीमा भी तय की जाएगी। तत्कालीन डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने उक्त प्रणाली को सेट करने की अनुमति दी थी। 2021 में ही इसे पूरा करना था। लेकिन, वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना की वजह से यह काम ठप हो गया था। फिलहाल तेजी से इसे सेटअप करने की प्रक्रिया की जा रही है। इसके तहत थाने में दो कंप्यूटर सेट, एक प्रिंटर, एक यूपीएस, एक डिजिटल कैमरा साथ में मिला है।

How to Do FIR online in Bihar – Process of FIR in Police Station – Case Status of FIR

Click Here to do FIR

http://www.digitalpolicecitizenservices.gov.in

Or use : http://biharpolice.in/Registration/OnLineRegisterComplaint.aspxwebsite Process of FIR Bihar

Leave a Reply