एप से पैसा कमाने के चक्कर में छात्रा हुई ब्लैकमेलिंग का शिकार
ऑनलाइन एप पर पैसा कमाने के चक्कर में शहर की एक छात्रा फ़स गई चार साल पहले मिली सीतामढ़ी का युवक अब युवती पर शादी करने का दवाब बना रहा है उसका फोटो और वीडियो एडिट कर के ब्लैकमेल कर रहा है उसके रिस्तेदारो को कॉल करके धमका रहा है इससे युवती व उसका परिवार परेशान है लगातार मिल रही धमकी से उसने पढाई छोर दी उसके परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी जा रही थी छात्रा ने 112 पर कॉल कर पुलिस को घर बुलाया पुलिस ने लिखित शिकायत देने को कहा उसके बाद आगे करवाई होगी चार साल पहले उसके दोस्त ने पैसा कमाने का प्रलोभन दिया उसकी दोस्त पहले से उस ऐप पर काम करती थी
सहेली के चक्कर में जुड़ी एप से छात्रा ने बताया की सहर की दर्जनों लडकिया इस एप के माधयम से पैसा कमा रही है उसकी कई सहेलिया इसमें काम करती थी लेकिन जब शादी हो गयी तो उन्होंने काम छोर दिया उसको ब्लैकमेल किया जा रहा है इस वजह से उसने भी एप को अपने मोबाइल से डिलीट कर दिया
हर साल इस एप की कमाई औसतन ५ करोड़ दो करोड़ रूपए से जयदा पेड सब्सक्राइबर डेटिंग साइट्स पर मौजूद है नए नए तरीके से अपनी तरफ आकर्षित करते है
इंटर के छात्रा ने बताया की एप के माधयम से वह 15000 रूपए महीना कमाती थी इससे मिले पैसे से वह पढाई करती थी एप पर वह जितनी देर बात करती थी , उतना अधिक पैसा मिलता था पुलिस को अभी लिखित शिकायत नई मिली है छात्रा को शिकायत देने को कहा है इसके आधार पर आगे की करवाई की जाएगी