ये 4 दिन तय करेंगे कुढ़नी में जीत-हार का गणित:कल CM नीतीश करेंगे जनसभा, तेजस्वी ने इमोशनल कार्ड खेलकर जनता को बांधने की कोशिश की

nitish

ये 4 दिन तय करेंगे कुढ़नी में जीत-हार का गणित:कल CM नीतीश करेंगे जनसभा, तेजस्वी ने इमोशनल कार्ड खेलकर जनता को बांधने की कोशिश की

nitish kumar

कुढ़नी उपचुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, मुकाबला और भी रोचक होता दिख रहा है। कुढ़नी के लिए ये चार दिन काफी महत्वपूर्ण है। कल सीएम नीतीश कुमार कुढ़नी में जनसभा करेंगे। बुधवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहुंचे थे। जनता का उन्हें अच्छा समर्थन मिला था। तीन दिसंबर यानी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सांसद चिराग पासवान भी आएंगे। यानी ये चारों दिन काफी अहम होने वाला है और जीत-हार की गणित यहीं से तय होगी। महागठबंधन ने तो पूरी ताकत इस चुनाव को जितने में झोंक दी है।

मुख्यमंत्री से लेकर तमाम बड़े और दिग्गज नेता लगातार कुढ़नी में कैंप कर रहे हैं। लेकिन, भाजपा की तरफ से अबतक कोई बड़ी जनसभा का आयोजन नहीं देखने को मिला है। अब चिराग के आने से जरूर स्थिति मजबूत होती दिख रही है। चिराग की सभा में अच्छी भीड़ जुटती है। आमजन खासकर युवा वर्ग उनसे जुड़ना चाहता है। चिराग के कुढ़नी आने के ऐलान से मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है।

लालू के नाम पर लोगों को बांधते दिखे तेजस्वी

कुढ़नी में चुनावी सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने जनता को एकजुट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के नाम का खूब जिक्र किया। उनके किडनी ट्रांसप्लांट होने की बात और बहन द्वारा किडनी देने की भी बात की। यानी एक इमोशनल भाषण के जरिए लोगों को बांधने की कोशिश की। उन्होंने ये भी जिक्र किया की उनके पिता ने ही हमारे प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को आशीर्वाद देकर कुढ़नी में भेजा है। ऑपरेशन के बाद वे हमसे पूछेंगे कि कुढ़नी में क्या हुआ। तो हम उनसे कहना चाहते हैं की कुढ़नी की जनता ने हमारा साथ दिया। उनकी इस बात पर जनता का खूब समर्थन मिला।

सीएम और डिप्टी सीएम के आने का मिलेगा फायदा

कुढ़नी उपचुनाव में सीएम और डिप्टी सीएम के आने का फायदा मनोज कुशवाहा के मिलेगा। हालांकि बोचहां उपचुनाव में भी सीएम प्रचार करने गए थे। लेकिन, वहां का नतीजा बिल्कुल उल्टा रहा। हालांकि कुढ़नी में स्थिति और हालात कुछ और है। वहीं भाजपा प्रत्याशी केदार गुप्ता की छवि और भाजपा का नाम उन्हे मजबूत स्थिति में खड़ा कर रहा है।

बार -बार मांगते रहे माफी

महागठबंधन प्रत्याशी मनोज कुशवाहा दो बार कुढ़नी से विधायक रह चुके हैं। केदार गुप्ता ने उन्हें हराया था। जनसभा में बार बार डिप्टी सीएम से लेकर तमाम बड़े नेता मनोज कुशवाहा के लिए माफी मांगते रहे। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा की जाने अंजाने में हुई गलती को माफ कर दिया जाए। तो तेजस्वी ने भी मंच से यही अपील की। मनोज भी कुढ़नी में घर -घर घूमकर माफी मांग रहे हैं।

Leave a Reply