नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत में होगी नियुक्ति 658 रिक्तियों के लिए 2485 अभ्यर्थी दावेदार

teacher vanacy bihar muzfafarpur

teacher vanacy bihar muzfafarpur

शिक्षक नियोजन के लिए 658 रिक्तियों के लिए 2485 अभ्यर्थी दावेदार हैं।

पटना जिला अंतर्गत नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के स्कूलों के लिए 2485 अभ्यर्थी दावेदार हैं। इन जगहों पर 658 रिक्तियां हैं।

पटना जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो शिक्षक नियोजन के लिए 658 रिक्तियों के लिए 2485 अभ्यर्थी दावेदार हैं। इन सभी के प्रमाणपत्र की जांच हो चुकी है। जांच के बाद नियोजन इकाई द्वारा वरीयता सूची तैयार की जा रही है। वरीयता के आधार पर अंतिम मेधा सूची एनआईसी वेबसाइट पर जारी की जायेगी। अंतिम मेधा सूची में सभी 2485 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत में होगी

नियुक्ति658 रिक्तियों के लिए 2485 अभ्यर्थी दावेदार

अंतिम मेधा सूची में वरीयता के आधार पर मूल प्रमाण पत्र के साथ 17 फरवरी को बुलाया जायेगा। जो अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे, उनके मूल प्रमाणपत्र की जांच के बाद विद्यालय चयन के साथ नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। डीईओ कार्यालय की मानें तो हर नियोजन इकाई के लिए विषयवार वरीयता सूची तैयार की गयी है। उसी के अनुसार अभ्यर्थी को बुलाया जायेगा। सारी जानकारी एनआईसी वेबसाइट पर डाल दी जायेगी।

जल्द चिह्नित होगी जगह: मूल प्रमाण पत्र के तौर पर एसटीईटी और बीएड की डिग्री ली जायेगी। इसके लिए सभी अभ्यर्थी को मूल प्रमाणपत्र लेकर आने का निर्देश दिया गया है। अभ्यर्थी की वरीयता उनके एसटीईटी, बीएड, मैट्रिक और इंटर के अंकों के आधार पर बनेगी।

मूल प्रमाणपत्र लेने के बाद नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसके लिए जिला मुख्यालय में एक जगह चिह्नित की जायेगी। डीईओ कार्यालय की मानें तो चूंकि 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है। ऐसे में जल्द ही जगह चिह्नित की जायेगी।

नियोजन इकाई, कुल रिक्तियां और उपस्थित अभ्यर्थी की संख्या

नियोजन इकाई रिक्तियां उपस्थित

अभ्यर्थी

नगर निगम 417 1445

दानापुर नगर परिषद 61 335

फुलवारी नगर परिषद 06 65

मोकामा नगर परिषद 47 177

बाढ़ नगर परिषद 47 96

मनेर नगर परिषद 12 26

खुसरूपुर नगर परिषद 14 08

फतुहा नगर परिषद 18 149

खुसरूपुर नगर पंचायत 13 35

फतुहा नगर पंचायत 23 149

प्रमाणपत्र जांच संपन्न हो चुकी है। अब जल्द ही अंतिम मेधा सूची जारी की जाएगी। इसके बाद मूल प्रमाण पत्र की जांच के बाद नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। अनुपस्थित अभ्यर्थियों के आवेदन को रद्द कर दिया गया है। -अमित कुमार, डीईओ पटना

Leave a Reply