व्यवस्था हुई बेपटरी:30% टिपर ही उठा रहे कूड़ा, 200 चालकों की निकाली गई वैकेंसी
ऑटाे टिपर चालकाें के काम पर नहीं लाैटने की वजह से बेपटरी हाे चुकी डाेर टू डाेर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था काे पटरी पर लाने के लिए एजेंसी ने 200 ड्राइवराें की वैकेंसी निकाल दी है। मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र में ही नगर निगम काे ड्राइवर सप्लाई करने वाले एजेंसी द्वारा ड्राइवराें काे मानदेय पर रखा जाएगा। इन्हीं ड्राइवराें से शहर में डाेर टू डाेर कचरा उठाने का काम लिया जाएगा। गुरुवार काे महज 19 ऑटाे टिपर कचरा उठाने निकला। जबकि डाेर टू डाेर कचरा उठाने के लिए 60 से ज्यादा ऑटाे टिपर की जरूरत है।
सिटी मैनेजर विष्णु प्रभाकर व सफाई प्रभारी अजय कुमार ने एजेंसी काे नया ड्राइवर रखने के लिए दबाव बनाया है। एजेंसी का दावा है कि 200 ड्राइवर की भर्ती हम करेंगे। हड़ताल व काम नहीं करने वाले ड्राइवराें काे माैका दिया गया। लेकिन वे अब तक काम पर नहीं लाैटे हैं। ऐसी स्थिति में हम 200 ड्राइवर काे रखने जा रहे हैं। सभी शहर में ही काम करेंगे। शनिवार से जेएमडी सर्विस एजेंसी ने डाेर टू डाेर कूड़ा कलेक्शन की स्थिति में सुधार का दावा किया है।
कचरा नहीं उठने से लोगों में गुस्सा
ऑटाे टिपर ड्राइवराें के हड़ताल पर रहने की वजह से डाेर टू डाेर कूड़ा कलेक्शन के साथ शहर में भी सफाई व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। शहर में कई जगह गुरुवार काे दाेपहर बाद कचरा उठा। शहर के लाेगाें में इसकी वजह से गुस्सा है।