मुजफ्फरपुर में ग्रामीण सड़कों से हाइवे के जुड़ाव वाली सभी जगहों पर बनेगा ब्रेकर, ट्रांसपोर्ट नगर को लेकरअपडेट
Muzaffarpur Newsब्लैक स्पाट पर हादसे रोकने की व्यवस्था नहीं अवैध कट साइनेज की कमी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं फुट ओवरब्रिज या अंडरपास की कमी आदि खामियां दिखीं। इस पर मुजफ्फरपुर के जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार से मुख्य संवाददाता प्रेम शंकर मिश्रा ने बातचीत की प्रमुख अंश।
मुजफ्फरपुर। दैनिक जागरण के सड़क सुरक्षा अभियान के तहत में हादसों के विभिन्न कारणों को सामने लाया गया है। जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय उच्च पथ के आडिट में हादसों की कई वजह सामने आईं।
सवाल : जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों में करीब पांच दर्जन ब्लैक स्पाट हैं। हादसों को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से यहां पुख्ता व्यवस्था नहीं है। साइनेज की भी कमी है, क्यों?
जवाब : इतनी अधिक संख्या में ब्लैक स्पाट नहीं हैं। फिर भी जहां-जहां हादसे होते हैं उसे ब्लैक स्पाट मानकर निर्धारित पैरामीटर के आधार पर निर्णय लिया जाता है। हादसे ना हों इसके लिए इन जगहों पर साइनेज लगवाए गए हैं। यहां रंबल स्ट्रीप या रबड़ ब्रेकर बनवाए गए हैं। एक नई व्यवस्था दी जा रही है। जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय एवं राज्य उच्च मार्ग के ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों से जुड़ाव स्थल के पास ब्रेकर बनाए जाएंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इससे ग्रामीण सड़कों से कोई वाहन सीधे एनएच या एसएच पर नहीं आ सकेगा। हादसों को रोकने में इससे मदद मिलेगी।