Muzaffarpur: सकरा में शनिवार को दो पक्षों में विवाद के बाद तोड़फोड़ और पत्थरबाजी हुई, इलाके में पुलिसबल तैनात
Sakra Violence जिले में सकरा थाना क्षेत्र के रामपुर बखरी गांव में शनिवार देर रात दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद देखते-देखते गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। कई दुकानों में जमकर तोड़फोड़ पत्थरबाजी और आगजनी हुई।
सकरा (मुजफ्फरपुर), संवाद सहयोगी: थाना क्षेत्र के रामपुर बखरी गांव में शनिवार देर रात दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद देखते-देखते गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। कई दुकानों में जमकर तोड़फोड़, पत्थरबाजी और आगजनी हुई।
घटना की सूचना के बाद मौके पर डीएसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में कई थानों की पुलिस पहुंची। उपद्रवियों को खदेड़ कर भगाया गया। इसके बाद दोनों पक्षों को शांत कराया गया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका।
गांव और आस-पास के इलाकों में कैंप कर रही पुलिस
फिलहाल घटनास्थल के समीप और उक्त गांव में प्रशासन की टीम कैंप कर रही है। आगे कुछ अनहोनी न हो इसको लेकर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उपद्रव करनेवालों को भी चिह्नित किया जा रहा है।
बताया जाता है कि झांकी निकाले जाने के दिन एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक के साथ मारपीट की थी। शनिवार रात अचानक मारपीट करने वाले समूह के लड़के आमने-सामने हो गए। इसके बाद उनमें जमकर मारपीट होने लगी।
इतने में उक्त गांव का ही ऑटो चालक एक महिला को लेकर पहुंचा। मारपीट देखकर भागने के क्रम में ऑटो में सवार महिला को सिर में चोट लग गई। इसके बाद माहौल और बिगड़ गया।
झोपड़ी में लगाई आग
दूसरे पक्ष के लोगों ने उग्र होकर जमकर बवाल मचाया। गांव के बाहर एक झोपड़ी में आग लगा दी गई। हालात बिगड़ने की सूचना के बाद मौके पर डीएसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस पहुंची।
भारी संख्या में पुलिस बल ने उपद्रवियों को खदेड़कर हटाया और दोनों पक्षों को शांत कराया। दोनों पक्षों को की ओर से शांति समिति का गठन किया गया है। साथ ही उपद्रव करने वालों को भी चिह्नित किया जा रहा है।
रामपुर बखरी पंचायत के सरपंच विजय कुमार राय ने कहा कि शनिवार देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट और आगजनी तथा तोड़फोड़ की घटना हुई। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। घटना में शामिल उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। कोई दुकान या घर नहीं जलाए गए हैं। लोगों से आग्रह है कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।