मुजफ्फरपुर UTS टिकट के साथ फर्ज़ीवाड़ा रोकथाम के लिए
हटाए गए डॉट मैट्रिक्स का इस्तेमाल अब भी
मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन व आस पास के स्टेशन पर हो रहा है
- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर से पूर्व में हो चूका है फर्जीवाड़ा
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर से जारी होने वाले टिकट पर किमी किराया राशि स्पस्ट रूप से प्रदर्शित नहीं होता है जबकि थर्मल प्रिंटर से जारी टिकट पर राशि तिथि व समय स्पस्ट दीखते है निजी काउंटर से जारी होने वाले सामान्य टिकट के साथ छेड़ छार कर जालसाज़ फर्जीवाड़ा करते थे किलोमीटर व किराया को बेहद बारीकी से ब्लेड से हटा दिया जाता था फिर छोटे अक्षर वाला मोहर लगा देते थे इसमें ३० रूपए वाले टिकट ३० सौ रूपए में बदल दिए जाते थे सोनपुर रेल मंडल ने इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए टिकट का पूरा सेटअप बदल गया गया
- रेलवे ने बदला था सेटअप लगाया था थर्मल प्रिंटर